झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

झुंझुनूं में न्यू राजस्थान शिक्षण समूह की 67 छात्राओं को गार्गी सम्मान

जिला मुख्यालय स्थित न्यू राजस्थान शिक्षण समूह की 67 गार्गी छात्राओं का सम्मान 4 अक्टूम्बर को शहीद कर्नल जे.पी. जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झुन्झुनूं में होने वाली गार्गाी पुरष्कार समारोह में होगा। सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बताया कि यह पुरष्कार बालिका फाउंडेशन द्वारा कक्षा 10 व 12 में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त मेधावी गार्गाी बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाता है। उन्होनें बताया कि इस संस्थान की 67 मेधावी गार्गी छात्राओं को यह पुरष्कार प्रदान किया जायेगा। अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने फोटो सेशन में गार्गी छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होनें छात्राओं को आगे बढने के उद्देश्य के प्रति सजग व सावधान रहने की प्रेरणा दी। एकेडमिक डाइरेक्टर डॉ. शिखा सहाय व प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़ ने गार्गीयों को बधाई दी। इस अवसर पर प्राध्यापक रमजान अली, सुधीर शर्मा, योगेन्द्र बसेरा, कमल सिहाग आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button