चुरूताजा खबरशिक्षा

भोजराज हीरावत परिवार द्वारा पंडितपुर स्कूल में होगा तीस लाख रुपए का निर्माण कार्य

संस्थाप्रधान कक्ष सहित बनेंगे तीन कक्षा – कक्ष

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] स्थानीय महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पंडितपुर में रतनगढ़ के भोजराज हीरावत परिवार द्वारा प्रधानाध्यापक कक्ष व बरामदे सहित तीन कक्षा कक्ष का निर्माण कार्य लगभग तीस लाख रुपए की लागत से करवाया जायेगा । सेवा निवृत्त सी बी ई ओ कुलदीप व्यास ने बताया कि शनिवार सुबह विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भामाशाह परिवार के सदस्यों ने भोजराज हीरावत परिवार द्वारा राजकीय विद्यालयों को सुदृढ़ता प्रदान करने के लिए किए जा रहे विविध कार्यों के अंतर्गत इस आशय की घोषणा की , साथ ही एम जी जी एस बापूनगर में भी कारपेट सहित पच्चीस हजार रुपए कीमत के संसाधन उपलब्ध करवाए। मुरलीधर महर्षि की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में हीरावत परिवार के सदस्यों का अभिनंदन सॉल , श्रीफल एवम् माल्यार्पण द्वारा किया गया । विद्यालय में करवाए जाने वाले नवनिर्माण के योजनाकार चतुर्भुज गोस्वामी ने हीरावत परिवार द्वारा विगत वर्षों में राजकीय विद्यालयों में खेलकूद विकास व स्वच्छता हेतु शौचालय निर्माण आदि कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि इस परिवार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में की जा रही सेवा प्रेरणादाई व प्रशंसनीय है । सरस्वती पूजन से प्रारंभ हुए कार्यक्रम को सहायक निदेशक भीष्मकुमार महर्षि , भानुप्रकाश इंदौरिया , नवयुवक संघ के अध्यक्ष विनोद चौमाल आदि ने संबोधित किया । संस्थाप्रधान रामचंद्र सैनी , झाबर मल महर्षि , वैद्य घनश्याम शर्मा , डा बनवारीलाल गौड़ , रामावतार शर्मा , बनवारीलाल महर्षि ,पवन गौड़ , राजकुमार सारस्वत , लालचंद मारोठिया , पूर्व पार्षद अनिल पारीक , राजकुमार पुरोहित , आनंदीलाल सारस्वत , नरेंद्र मंडार , दीपिका शर्मा , अर्चना पोद्दार , मीना शर्मा आदि ने अतिथियों का स्वागत किया ।उपस्थित नगरवासियों ने भोजराज हीरावत परिवार की मुक्त कंठ से प्रशंसा की ।

Related Articles

Back to top button