झुंझुनूताजा खबरवीडियो

Video News – झुंझुनू शहर का छावनी बाजार आज बंद

नॉन ब्रांडेड खाद्य पदार्थों के जीएसटी का किया विरोध

गला व्यापार संघ छावनी बाजार ने जताया विरोध,  बाजार के समस्त व्यापारियों ने रखें प्रतिष्ठान बंद

झुंझुनू, नॉन ब्रांडेड खाद्य पदार्थों पर 5 फीसदी जीएसटी लगाने के विरोध शुरू हो गया। जीएसटी के विरोध में आज शनिवार को झुंझुनूं का छावनी बाजार बंद है। गल्ला व्यापार संघ छावनी बाजार ने विरोध जताया जिसके चलते सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे हैं। खाद्य सामग्रियों पर प्रस्तावित पांच फीसदी जीएसटी का प्रदेश स्तर पर विरोध किया जा रहा है। गल्ला व्यापार संघ  के अध्यक्ष आनंद टीबड़ा ने बताया कि पूरे देश में इस फैसले का विरोध किया जा रहा है। यह निर्णय छोटे निर्माताओं एवं व्यापारियों के मुक़ाबले बड़े ब्रांड के व्यापार में वृद्धि करेगा और आम लोगों द्वारा उपयोग में लाने वाली वस्तुओं को महंगा करेगा। दरअसल अब तक ब्रांडेड नहीं होने पर विशेष खाद्य पदार्थों, अनाज आदि को जीएसटी  से छूट दी जा रही थी। अब काउंसिल के इस निर्णय से प्री-पैक, प्री-लेबल वस्तुओं को अब जीएसटी के कर दायरे में लाया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से नॉन ब्रांडेड खाद्य पदार्थ पर 5 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगाना सरासर गलत है। नॉन ब्रांडेड खाद्य पदार्थ पर केंद्र सरकार 5 प्रतिशत की जीएसटी लगाकर महंगाई को पंख लगाने वाला काम कर रही है। नॉन ब्रांडेड खाद्य पदार्थ पर 5 प्रतिशत की जीएसटी लगाने से पूरे देश के व्यवसाई आक्रोशित है ।

Related Articles

Back to top button