झुंझुनूताजा खबर

14 अप्रैल तक घोषित लॉक डाउन में पूरी एतिहात बरते आमजन

घर से बाहर निकलते समय

झुंझुनू, जिला कलक्टर उमर दीन खान ने कहा है कि देश में 14 अप्रैल तक जो लॉक डाउन घोषित किया गया है जिलेवासी उसका पूर्णतया पालन करें। बिना किसी कार्य के लिए बाहर नहीं निकले आवश्यक होने पर सिर्फ घर का एक ही सदस्य बाहर निकले और कार्य कर अतिशीघ्र अपने घर वापस लौटे, बिना वजह किसी के पास नहीं रूके, सामान लेते समय सोशल डिर्स्टेन्स का पालन करें। बाहर निकलते समय पूरी एतियात बरते। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि जिला प्रशासन तथा चिकित्सा विभाग द्वारा कोेरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरी मॉनिटरिंग की जा रही है। अग्रवाल ने बताया कि सर्वे तथा सैम्पलिंग का कार्य निरंतर जारी है। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 719 सैम्पल लिए गए है, जिनमें से 8 पॉजिटिव आये है जिसमे से 3 स्वस्थ्य हो गये व उनकी रिपोर्ट नगेटिव आई है, वहीं 586 सैम्पल नगेटिव तथा 125 की रिपोर्ट आना शेष है। सम्पूर्ण जिले में टीमों का गठन कर घर-घर सर्वे किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह दुतड ने बताया कि जिला मुख्यालय पर जहां पॉजिटिव मरीज पाये गये थे वहां का सर्वे पूरा कर लिया गया है, जिसमें कुल 22871 घरों का सर्वे कर 125502 व्यक्तियों की जांचे की गई, जिसमें बुखार के 240, खांसी के 373 तथा अस्थमा के कारण सांस लेने में तकलीफ वाले 61 मरीज पाये गये। सर्वे के दौरान 25 फरवरी 2020 के बाद विदेशों से आये सभी व्यक्ति एवं विदेश जाकर आये व्यक्तियों को घर के ही आईसोलेशन में निगरानी में रखा गया है। क्वारेंटाईन सेन्टरों में 24 घंटे चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टॉफ उन पर निगरानी रखेगा तथा खाने पीने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है।

Related Articles

Back to top button