चिकित्साताजा खबरसीकर

15 किलो घेवर और 5 किलो खराब फिणी कराई नष्ट

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत सीकर शहर में कार्रवाई

सीकर, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत शुक्रवार को सीकर शहर में विभिन्न विभागों की टीम ने कार्रवाई कर त्यौहार (मकर संक्रांति) के दिन खराब मिठाइयां बेच रहे दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई कर 15 किलो खराब घेवर और पांच किलो फिणी मौके पर ही नष्ट करवाई गई। जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत कांट सत्यपित नहीं होने बांट व माप विभाग की ओर से दो व्यापारियों का चालान भी किया गया। इसके अलावा जांच के लिए खाद्य वस्तुओं के चार सैम्पल लिए गए।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि अभियान के तहत शुक्रवार को चिकित्सा विभाग व बांट माप विभाग की संयुक्त टीम ने सीकर शहर में मिलावटी खाद्य वस्तुए बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान सीकर शहर के चिरंजी पनवाड़ी की गली में अग्रवाल मिष्ठान भण्डार के यहां 15 किलो घेवर और पांच किलो खराब फिणी पाई गई, जिन्हें मौके पर ही टीम द्वारा नष्ट करवाया गया। इसके अलावा श्री गणेश मिष्ठान भण्डार के यहां से फिणी, रामूजी पेडेवाला के यहां से घेवर, नीलम स्वीट्स के यहां से मावा और गिनोडिया मिष्ठान भण्डार के यहां से मावा पेडा का सैम्पल लिया गया। एफएसओ रतन गोदारा व मदन बाजिया ने बताया कि सभी सैम्पलों को जांच के लिए जयपुर स्थित प्रयोगशाला में भेजा गया। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा बांट माप विभाग के एलएमओ भगवती पालीवाल ने दो दुकानों पर कांटा सत्यापित नहीं पाए जाने पर चालान की किया। अभियान के तहत कार्रवाई लगातार की जाएगी।

Related Articles

Back to top button