शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत चिकित्सा विभाग की कार्रवाई
खाद्य वस्तुओं के आठ सैम्पल लिए
सीकर, शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। अभियान के तहत गुरूवार मिलावट की शंका पर चिकित्सा विभाग की टीम ने 150 किलो मिर्ची पाउडर मसाले को सीज किया। वहीं 110 लीटर दूध नष्ट करवाया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि अभियान के तहत विभाग की टीम ने गुरूवार को लक्ष्मणगढ क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान लक्ष्मणगढ के चोटिया मसाला उद्योग पर मिर्ची पाउडर, धनिया पाउडर का नमूना लिया गया और मिलावट की आशंका पर 150 किलोग्राम मिर्ची पाउडर को सीज किया गया। वहीं जय मां करणी रसगुल्ला प्रोडक्सन खींवासर के यहां से मावा, कुल्फी, दूध का नमूना लिया गया और मिलावट की आशंका पर 110 लीटर दूध को नष्ट करवाया गया।
वहीं प्रियांशी डेयरी डूडवा के यहां से दूध, श्री श्याम रसगुल्ला एण्ड मिष्ठान भंडार के यहां से घी और मावा का सैम्पल लिया गया। विभाग की टीम द्वारा खाद्य वस्तुओं के आठ सैम्पल लेकर जांच के लिए जयपुर भेजे गए है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई एफएसओ मदनलाल बाजिया, महमूद अली, नंदराम मीणा के द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।