चुरूताजा खबर

युवा महोत्सव में कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने बांधा समां

ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता उत्साहपूर्वक संपन्न

सुजानगढ़, [सुभाष प्रजापत ] ब्लॉक स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव 2023 का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छापर में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ । नगरपालिका अध्यक्ष श्रवण कुमार सैनी , ई ओ मनीष कुमार पारीक , राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक चैनरूप दायमा एवं आयोजन समिति के सचिव मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कुलदीप व्यास द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से शुरू हुआ कार्यक्रम सांझ ढले तक चला इसमें 16 तरह की प्रतियोगिताएं हुई जिनमें पंजीकृत 761 में से 396 प्रतिभागी शामिल हुए ।लोक नृत्य में 42 टीमों ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी , इनमें प्रथम स्थान पर वंशिका एंड पार्टी, द्वितीय स्थान पर कोमल एंड पार्टी, तृतीय स्थान पर नेहा एंड पार्टी रही जबकि एकल नृत्य के 36 प्रतिभागियों में तान्या , साक्षी व जया जांगिड़ ने प्रथम तीन स्थानों पर कब्जा जमाया । कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नीतू कांटीवाल ,द्वितीय स्थान पर स्वरूपा , तृतीय स्थान पर महेंद्र मौर्य रहे ।स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर श्रवण कुमार और द्वितीय स्थान पर विष्णुसिंह रहे ।पोस्टर मेकिंग में प्रथम हिम्मतराम , द्वितीय गंगा परमार व तृतीय शिवराजसिंह रहे ।फोटोग्राफी में प्रथम अमित प्रजापत द्वितीय आनंद स्वामी तृतीय मनसा राम रहे । समूह चर्चा में प्रथम स्थान पर राशन नायक , द्वितीय स्थान पर सुचिता जानू व तृतीय स्थान पर पिंकी गुलेरिया रही । योगा में प्रथम तीन स्थानों पर क्रमशः शक्ति सिंह , पवन कंवर व परमानंद स्वामी रहे । मिट्टी कला में प्रथम विनय द्वितीय पुष्पा व तृतीय निर्मला रही । वन एक्ट प्ले में संजय मेघवाल का समूह प्रथम व हरी शंकर स्वामी का समूह द्वितीय रहा । हारमोनियम वादन में प्रथम तीन स्थानों पर अल्ताफ हुसैन , इरफान अली व राघव शर्मा रहे जबकि बांसुरी वादन में प्रथम ऋतिक लाटा द्वितीय प्रदीप गुजराती व तृतीय रामकृष्ण यादव रहे । एकल गायन में अरबाज प्रथम , प्रिंस परिहार द्वितीय एवं किशन लाल नायक तृतीय रहे । चित्रकला में प्रथम सुनील , द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से विनय व सीताराम तृतीय सुमन मेघवाल रहे । प्रतियोगिताओं के निर्णायक कवि हरिराम गोपालपुरा , धन्नाराम प्रजापत , सेणी दान चारण , स्नेहप्रभा मिश्रा , ललिता जांगिड़ , कुमार भारती , मदनलाल गुर्जर ,नरोत्तम लाटा , प्रमोद सारण , सुरेश रतावा आदि थे ।ए सी बी ई ओ ओमप्रकाश देवठिया, मंजू पंवार , आर पी बलदेव ढाका , कैलाश चीनिया , संयोजक प्रधानाचार्या प्रकाश देवी , मंगेजराम , चित्रा सोनी आदि ने निर्णायकों का माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर मरुदेश संस्थान के अध्यक्ष घनश्याम नाथ कच्छावा , गौरीशंकर बलदवा , दिनेश दर्जी , बजरंगलाल शर्मा , कविता पारीक आदि उपस्थित थे। केशरदेव सैनी , सुरेंद्र चारण , विवेक वेदी आदि ने आयोजकीय भूमिका का निर्वहन किया ।सुप्रसिद्ध कवि कन्हैयालाल सेठिया के लोकप्रिय गीत धरती धोरां री की सामूहिक प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।

Related Articles

Back to top button