चुरूताजा खबरराजनीति

आरओबी के शिलान्यास पट्ट की दीवार को असामाजिक तत्वों ने तोडा

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू की पूनियां कॉलोनी में आरओबी के शिलान्यास पट्ट की दीवार को मंगलवार रात असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया। बुधवार शाम को सांसद राहुल कस्वां इस आरओबी का शिलान्यास करने वाले थे। इसके बाद से ही राहुल कस्वां के समर्थकों में आक्रोश भी देखा जा रहा है। सांसद राहुल कस्वां ने तोड़फोड़ को विकास कार्यों से नफरत करने वाले लोगों की मानसिकता करार दिया है।सांसद राहुल कस्वां ने बताया कि पत्थर या दीवार तोड़ने से विकास कार्य नहीं रुकेगा। शिलान्यास कार्यक्रम आज ही होगा और यहां ओवरब्रिज भी बनेगा। उन्होंने तोड़फोड़ को ओछी मानसिकता बताते हुए इसे असामाजिक तत्वों का काम बताया। गौरतलब है कि इससे पहले जिले के तारानगर और साहवा में सांसद राहुल कस्वां के खिलाफ पोस्टर चस्पा किए गए थे। जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने थे। प्रिंटेड पोस्टर में सांसद राहुल कस्वां की फोटो लगाकर लिखा गया था, मोदी जी आपसी बैर नहीं चूरू सांसद राहुल कस्वां अब स्वीकार नहीं। इसके साथ ही फोटो के नीचे अंग्रेजी में नॉट एक्सेप्टेड लिखा गया था। अब शिलान्यास पट्ट की दीवार तोड़ने के बाद से ही लोग इसे तारानगर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की हार के बाद राजेंद्र राठौड़ और सांसद राहुल कस्वां के बीच सियासी लड़ाई से जोड़कर देख रहे हैं। इसी बीच अब अंतरराष्ट्रीय पैरा ओलिंपिक खिलाड़ी पद्मश्री देवेंद्र झाझड़िया और भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां का नाम भी चूरू लोकसभा सीट से टिकट कीदौड़ में सामने आ रहा है।

Related Articles

Back to top button