चिकित्साताजा खबरसीकर

खाटूश्यामजी के उप जिला अस्पताल जन्में जुड़वा बच्चे

राजकीय उप जिला अस्पताल खाटूश्यामजी में 15 साल बाद शुरू हुआ ऑपरेशन थियेटर

चिकित्सकों ने किया सफलतापूर्वक सिजेरियन प्रसव

सीकर, खाटूश्यामजी के राजकीय उप जिला अस्पताल में गुरूवार को एक महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। महिला के सिजेरियन ऑपरेशन से जुड़वा बच्चों का प्रसव करवाया गया। स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा नीरज चौधरी ने सिजेरियन ऑपरेशन करवाकर करीब 15 साल से बंद पड़े ऑपरेशन थियेटर को चालू किया।

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ गोगराज सिंह निठारवाल ने बताया कि मदनी निवासी सुनीता पत्नी उमेश शर्मा के जुड़वा बच्चों के जठिल प्रसव को डा नीरज चौधरी और ओटी इंचार्ज जवाहर सिंह ने सफलतापूर्वक करवाया। प्रसव के बाद जच्चा और जुड़वा बच्चे स्वस्थ हैं। ओटी टीम में एनेस्थेटिक डॉ बिहारी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश ढाका, नर्सिंग ऑफिसर गीता बुरडक, देशराज नेहरा, विमला ओला, पिंकी कुमावत, संतोष ओला, वार्ड बॉय शिंभू और बाई जी मंजू ने सहयोग किया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने उप जिला अस्पताल की टीम को बधाई दी है। साथ उन्होंने कहा कि खाटूश्यामजी के उप जिला अस्पताल में आमजन को अब विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाओं के साथ गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय सेवाएं व सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं। इससे लोगों को काफी लाभ मिल रहा।

Related Articles

Back to top button