चिकित्साताजा खबरसीकर

मानसिक एवं शारीरिक परेशानियों एवं रोग रूपी ताले की चाबी केवल योग ही है

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत योग सप्ताह के कार्यक्रमों के अन्तर्गत शनिवार को मारू पार्क में योग के प्रति जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुती हरितमा संस्थान की शिल्पा चौकडिका की टीम द्वारा दी गई नाटक प्रस्तुती में बताया गया कि आजकल की भाग दौड़ भरी जिन्दगी में योग को दिनचर्या में शामिल कर शरीर एवं मन को कैसे स्वस्थ्य रखा जा सकता है। योग द्वारा ही हम अपने जीवन को खुशहाल बना सकते है एवं मानसिक एवं शारीरिक परेशानियों एवं रोग रूपी ताले की चाबी केवल योग ही है उपनिदेशक आयुर्वेद डॉ. महावीर प्रसाद शर्मा ने पुराने समय एवं आज के समय की तुलना करते हुए बताया कि पहले लोग अपने जीवन में विभिन्न प्रकार के शारीरिक श्रम द्वारा मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहते थे। आजकल लोग तकनीकी के गुलाम रहने लग गये है इस गुलामी को तोड़कर योग को अपने जीवन में उतारने की सलाह दी। हरितमा संस्थान द्वारा बिस्कुटस का वितरण किया गया। इस अवसर पर योग दिवस समिति के सहप्रभारी आलोक कौशिक, डॉ. सरिता गुर्जर, राजाराम शर्मा, दुर्गा रणवा, महावीर जांगीड़, स्वाती पारीक, अभिलाषा रणवा, आईएनओ की स्वीटा पारीक, डॉ. रजनी प्रभा, हरिराम कटारिया, चुन्नीलाल कुमावत सहित पतंजलि योगपीठ, संकल्प सेवा संस्थान, योगा स्थली योगा सोसायटी आदि के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button