झुंझुनूताजा खबर

ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भारी नुक़सान

मुआवज़े की माँग को लेकर भाजपा ने दी आंदोलन की चेतावनी

झुंझुनूं, गत दिनों वर्षा के साथ हुई ओलावृष्टि से क्षेत्र के किसानों की फसलों को भारी नुक़सान हुआ है । उनके मुआवज़े की माँग को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को चेताते हुए तीन दिवस में किसानों को उनकी फ़सल नुक़सान का सही मुआवज़ा देने की माँग की है । राष्ट्रीय परिषद सदस्य विश्वंभर पूनिया के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने राज्य की कांग्रेस सरकार से क्षेत्र के किसानों की फसलों का ओलावृष्टि से हुए नुक़सान की भरपाई मुआवज़े के रूप में करने की माँग की है । पूंनिया ने कहा कि पहले से ही राजस्थान का किसान भारी नुक़सान और कर्जे के नीचे दबा हुआ है ।चुनावों के समय राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्ज़ा माफ़ करने की बात अपने मैनिफेस्टो में कही थी, लेकिन कांग्रेस सरकार अपने वादे पर खरी नहीं उतरी । जिसके चलते पहले से ही किसानों के हालात अच्छे नहीं हैं। किसान अपने परिवार को पालने में भी भारी परेशानियों का सामना कर रहा है । पूंनिया ने कहा कि तीन दिवस में क्षेत्र के किसानों को उनकी फ़सल के अनुसार उचित मुआवज़ा सरकार को देना चाहिए । यदि कांग्रेस सरकार आने वाले 3 दिनों में यह मुआवज़ा किसानों को नहीं देती है, तो भारतीय जनता पार्टी द्वारा आंदोलन किया जावेगा।

Related Articles

Back to top button