झुंझुनूताजा खबर

स्काउट अधिकारी ने किया आकस्मिक विजिट

सेवा का पर्याय स्काउटिंग – भाटी

झुझुनू, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार एवं निपुण रोवर रेंजर तथा बी. एस. टी.सी. प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय झुझुनूं पर आयोजित किया जा रहा है। शिविर के तीसरे दिन सहायक राज्य संगठन आयुक्त बीकानेर संभाग मानमहेन्द्र सिंह भाटी ने शिविर का आकस्मिक विजिट कर शिविर की व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता व्यक्त की। सीओ स्काउट महेश कालावत ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुये बताया कि राज्य पुरस्कार शिविर में 36 रेंजर 34 रोवर, निपुण प्रशिक्षण शिविर में 13 रोवर 16 रेंजर तथा बी.एस.टी.सी. प्रशिक्षण शिविर में 33 प्रशिक्षु अध्यापक अध्यापिकाऐं स्काउट गाइड की विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। शिविर में नियम, प्रतिज्ञा. प्रार्थना, झण्डागीत, चिन्ह सैल्यूट. बाया हाथ मिलाना, आदर्श वाक्य, गांठे, कम्पास, दिशाज्ञान, अनुमान लगाना, ध्वज शिष्टाचार, आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा आदि का प्रशिक्षण दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है।

इस अवसर पर स्काउट के संभागिय अधिकारी मानमहेन्द्र सिंह भाटी ने कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग सेवा का पर्याय है। स्काउटिंग द्वारा समाज में रचनात्मक कार्य करते हुये राष्ट्र के उत्थान में सर्वस्व न्यौछावर करते है। सी.ओ गाइड सुभिता महला ने बताया कि शिविर में वरिष्ठ स्काउटर रामदेव सिंह गढ़वाल, सहायक आचार्य डॉ. अतुल कुमार भटनागर, विजय गर्वा, रोवर लीडर विक्की कुमार, विक्रम सिंह झाझडिया, महेन्द्र कुमार, अमरचन्द बियाण, दिनेश कुमार, संदीप कुमावत आदि द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button