कोरोना पॉजीटिव की संख्या हुई 9769 स्वस्थ हो चुके हैं 9421

सीकर, जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम व नियंत्रण का कार्य सतत रूप से लगातार किया जा रहा हैं। सीकर जिले में बुधवार को 36 नए कोरोना पॉजीटिव सामने आए हैं। वहीं पूर्व सकर्मित 2 स्वस्थ हुए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चैधरी ने बताया कि राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार विभाग की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या 9769 हो गई है। इनमें से 9421 स्वस्थ हो चुके है, जबकि 245 एक्टिव केस हैं।
- आज के पॉजीटिव का ब्लॉकवार रिपोर्टकार्ड
सीएमएचओ डॉ चैधरी ने बताया कि बुधवार को सीकर शहर में 9, फतेहपुर ब्लाॅक में दो, खण्डेला, लक्ष्मणगढ़, पिपराली और श्रीमाधोपुर ब्लाॅक में एक-एक, पिपराली ब्लाॅक में 11 और दांता ब्लाॅक में 10 नए हैं। लक्षणात्मक 12, खाटू कन्टेंमेंट जोन से लिए गए 9 रैण्डम सैम्पल, क्लाॅज संपर्क में आने से तीन व्यक्ति कोरोना वायरस पाॅजीटिव आए है। वहीं छह अन्य माइग्रेंट हैं, जो अन्य राज्य व जिलों से जिले में आए है। वहीं यात्रा करने व आॅपरेशन से पहले जांच कराने पर चार व्यक्ति पाॅजीटिव पाए गए हैं। वहीं एक हैल्थ वर्कर्स व एक अन्य रेण्डम सैम्पल भी संक्रमित पाया गया है। खाटू कन्टेंमेंट में अब तक 71 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। - अब तक 1 लाख 83 हजार 717 सैम्पलों की जांच
सीएमएचओ डॉ चैधरी ने बताया कि विभाग की ओर से अब तक 1 लाख 83 हजार 717 सैम्पलों की जांच की गई है, जिनमें से 1 लाख 70 हजार 534 की रिपोर्ट नगेटिव प्राप्त हुई है। 1547 सैम्पल प्रक्रियाधीन हैं। बुधवार को जिलेभर में 1447 सैम्पल लिए गए।