ताजा खबरसीकर

शेखावाटी में एक बार फिर से बरसात ने पकड़ी रफ्तार

सीकर शहर हुआ पानी पानी

सीकर, शेखावाटी में एक बार फिर से बरसात ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। शेखावाटी के तीनों जिले सीकर, चूरू व झुंझुनूं में फिर से मेघ मेहरबान होने लगे है। सीकर और झुंझुनूं में तो शुक्रवार रात से बरसात का दौर जारी रहा जो शनिवार दोपहर तक कभी तेज तो कभी रिमझीम के रूप में जारी रहा। बरसात के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया तो वहीं आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सीकर में भारी बारिश के कारण सडक़ों से लेकर घरों तक पानी ही पानी हो रहा है। सीकर जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते हालात बिगड़ते नजर आ रहे है। जिला मुख्यालय पर हो रही तेज बारिश के चलते प्रशासन ने सभी अधिकारियों को किसी भी स्थिति ने निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए है। बारिश के चलते आमजन जहां अस्त व्यस्त है वहीं शहर पूरा पानी-पानी हो गया। बता दें कि पिछले 14 घंटों से कभी तेज तो कभी हल्की बारिश का दौर जारी है।
सीकर शहर हुआ पानी पानी लगातार हो रही भारी बारिश के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया। बारिश नहीं थमने से लोग भी ऑफिस, दफ्तर नहीं जा सकें। बारिश के चलते पूरा शहर पानी-पानी हो गया। शहर के नवलगढ़ रोड़, राधाकिशनपुरा, बजाज रोड़, बस डिपो, स्टेशन रोड़, बकरा मंडी, फतेहपुर रोड़ पर 3 से 4 फुट तक पानी भरा हुआ है।
झुंझुनूं शहर की इन जगहों पर रहा जलभराव जिला मुख्यालय पर हुई बारिश से शहर के गांधी चौक, शहीदान चौक, जेपी जानू स्कूल के पास, खेमी शक्ति रोड़, नागरपुरा मोहल्ला, रोड़ नं 2 सहित शहर के प्रत्येक वार्ड की गली-मोहल्लो व शहर के मुख्य मार्गो में जल भराव रहा।

Related Articles

Back to top button