पूर्व संक्रमित 24 हुए स्वस्थ

सीकर, जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम व नियंत्रण का कार्य सतत रूप से लगातार किया जा रहा हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि सोमवार को जिले में 40 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं पूर्व संक्रमित 24 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि सोमवार को सीकर शहर में 14, फतेहपुर ब्लाक में 6, कूदन ब्लाक में 7, लक्ष्मणगढ ब्लाक में 1, पिपराली व श्रीमाधोपुर ब्लाक में 5-5 व दांता ब्लाक में 2 नए कोरोना पाजिटिव आये है। सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि संबंधित क्षेत्र में कन्टेनमेंट बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विभाग की ओर से स्प्रे, सैम्पलिंग व सैनेटाइजेशन की गतिविधि की गई हैं। जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या 8666 हो गई है। इनमें से 6890 स्वस्थ हो चुके है, जबकि 1697 व्यक्ति उपचाराधीन है। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से अब तक 1 लाख 18 हजार 255 सैम्पलों की जांच की गई है, जिनमें से 1 लाख 7 हजार 703 की रिपोर्ट नगेटिव प्राप्त हुई है। 463 सैम्पल प्रक्रियाधीन हैं। रिक्वरी दर 79.15 प्रतिशत है।