झुंझुनूताजा खबर

जिले में मिला 9वां पॉजिटिव मरीज

जिले के 9 पॉजिटिव मरीजों में से 4 मरीजों की तबियत में हुआ सुधार

झुंझुनू, कोविड 19 की रोकथाम के लिए जिले में सर्वे एवं सैम्पलिंग का कार्य करवाया जा रहा है। आज गुरूवार को सैम्पलिंग के आधार पर एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढकर 9 हो गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह दूतड ने बताया कि यह पॉजिटिव मरीज मण्डावा क्षेत्र के कोलाली का रहने वाला है जिसकी ट्रेवलिंग हिस्ट्री के अनुसार दिल्ली तब्लीगी जमात में शामिल होना पाया है। जिले में अब तक 1025 लोगों के सैम्पल लिये गये है, जिनमें से 830 नगेटिव, 9 पॉजिटिव तथा 186 की रिपोर्ट आना शेष है। वहीं जिले के 9 पॉजिटिव मरीजों में से 4 मरीजों की तबियत में सुधार हो चुका है और पुन जांच करने पर उनकी रिपोर्ट नगेटिव पाई गई है। तब्लीगी जमात में शामिल होने वाले जिले के व्यक्तियों को चिन्हित कर लिया गया है और उन्हें चिकित्सा विभाग की देखरेख में विभिन्न जगहों पर क्वारेंटाईन कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button