Breaking Liveअपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – झुंझुनू पुलिस ने बड़ी कार्रवाई में 2 करोड़ से अधिक का माल किया जप्त

दो करोड़ से अधिक कीमत के अवैध खनिज एवं हरी लकड़ियों से भरे ट्रक जप्त

झुंझुनू जिले के विभिन्न पुलिस थानों द्वारा की गई कार्रवाई

झुंझुनूं, पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज के निर्देश पर जिले के विभिन्न पुलिस थानों द्वारा अवैध खनिज, हरी लड़कियों सहित अन्य मामलों में प्रभावशाली कार्रवाई की गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पचेरी कलां पुलिस थाना द्वारा अवैध रूप से हरी लड़कियों व जलाई गुटको से भरे 12 चक्का ट्रक को थाना परिसर में लाया गया। जहां जप्तसुधा माल की कीमत 20,67,500 रु आंकी गई वहीं एक दूसरे मामले में पुलिस थाना मंड्रेला व जीएसटी टीम द्वारा की गई नाकाबंदी के दौरान तीन ट्रकों को जप्त कर ऑनलाइन रवन्ना चेक करने पर नहीं पाया गया तो तीनों ट्रकों को जप्त कर लिया गया जोकि रोड़ी से भरें हुए थे। ऐसे ही एक अन्य मामले मे ओवरलोड ट्रक नंबर एचआर 46 एफ 5152 को जप्त कर 26000 रुपए का जुर्माना वसूला गया। एक अन्य मामले में पुलिस थाना सिंघाना द्वारा हरी खेजड़ी की लकड़ी से भरी दो पिकअप गाड़ियों को जप्त किया गया। जिस पर वन विभाग की टीम द्वारा कार्रवाई की गई जिसकी अनुमानित कीमत 20, 22,500 आंकी गई आदी के अलावा सिंघाना पुलिस व जीएसटी की संयुक्त कार्यवाही में खनिज से भरे 6 ट्रकों (डंपरों) के खिलाफ खनिज विभाग व परिवहन विभाग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की गई। जप्त किए गए माल की अनुमानित कीमत 1,01,97,500 रु बताईं गईं है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button