Breaking Liveअपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – झुंझुनू पुलिस की सट्टे पर स्ट्राइक, भारत-पाकिस्तान मैच पर चल रहा था सट्टा

झुंझुनू में भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर पकड़ा सट्टा

दो लोगों को गिरफ्तार कर 33  मोबाइल सहित बड़ी संख्या में सट्टे के उपकरण जब्त

लाखों का हिसाब किताब किया जब्त, कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

झुंझुनू, भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर जहा हर क्रिकेट प्रेमी में विशेष रोमांच रहता है वही सट्टे कारोबारियों के लिए भी यह एक बड़ा इवेंट होता है। लेकिन झुंझुनू कोतवाली पुलिस ने सट्टेबाजों के अरमानों पर पानी फेरते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कोतवाली पुलिस ने सट्टा करवाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से बड़ी संख्या में सट्टा करवाने के इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण भी जब्त किए हैं। पुलिस को मौके पर लाखों रुपए के सट्टे के कागजात, हिसाब किताब भी मिला है। कोतवाली थानाधिकारी सुरेंद्र देगड़ा ने बताया कि मलसीसर थाना इलाके के क्यामसर निवासी  इंतजार अली (31)  और जीत की ढाणी निवासी पवन कुमार कुमावत को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी सुरेन्द्र देगड़ा ने बताया कि पुलिस को रात सवा दस बजे सूचना मिली थी। सूचना वसुंधरा नगर में अनिल  श्योराण के  घर पर बड़े स्तर पर क्रिकेट मैच पर सट्टा चल रहा है। सूचना मिलने के बाद एसपी ने एक टीम का गठन किया। टीम का नेतृत्व कोतवाली थानाधिकारी सुरेंद्र देगड़ा कर रहे थे। टीम में सदर थानाधिकारी को भी शामिल किया गया। पुलिस ने तुरंत ही सर्च वारंट प्राप्त किया। इसके बाद मण्ड्रेला रोड स्थित वसुंधरा नगर स्थित अनिल श्योराण के मकान पर छापा मारा गया। मकान की दूसरी मंजिल पर स्थित एक कमरे में दो युवक बैठे हुए थे। आधुनिक उपकरणों से क्रिकेट मैच पर सट्टा करवा रहे थे। मौके पर मोबाइल में क्रिकेट मैच चल रहा था। पुलिस ने जिस कमरे में छापा मारा वहां पर पूरा कंट्रोल रूम बना हुआ। एक सूटकेस रखा हुआ था। पुलिस ने बताया कि इस सूटकेस में 33 मोबाइल लगे हुए थे। एक मोबाइल पर भारत पाकिस्तान का मैच चल रहा था। दोनों युवक मोबाइलों के माध्यम से सट्टा करवा कर रहे थे और करवा रहे थे। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली, तलाशी में बड़ी संख्या में मोबाइल, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, सट्टे की पर्चियां, कागज पर हिसाब किताब, बड़ी संख्या में लोगों के नाम, जिनको सट्टा करवाया जा रहा था। मौके पर एक लैपटॉप मिला है, इस लैपटॉप में पूरा कंट्रोल पैनल बना हुआ था।दोनों युवक पूरे आधुनिक तरीके से सट्टा खेल रहे थे। कार्रवाई टीम में सुरेंद्र देगड़ा थानाधिकारी कोतवाली, एएसआई ओमप्रकाश, दिनेश कुमार, नीरज कुमार, चालक, सदर थानाधिकारी महेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, रविशंकर,  कुलदीप,  मनोज शामिल थे।

Related Articles

Back to top button