झुंझुनूताजा खबर

शहीद विद्याधर डूडी की प्रतिमा का अनावरण समारोह आयोजित

प्रेमसिंह बाजौर व रीटा चौधरी ने की शिरकत

मण्डावा, राजस्थान राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के पूर्व चेयरमैन प्रेमसिंह बाजौर ने कहा हैै कि देश पर कुर्बान होने वाले वीर सैनिक अमर हो जाते है। इन वीर सैनिकों को हमेशा याद किया जाता है , युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है। वे रविवार को गांव रसौड़ा में शहीद विद्याधर डूडी की प्रतिमा अनावरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होने कहा कि वह समाज, देश हमेशा जिंदा रहते है जो शहीदों को याद रखते है। शहीद किसी एक परिवार या वर्ग के नहीं होते है बल्कि शहीद सभी वर्गो के साझे होते है। यही वीर सैनिक हमारे देश का गौरव होते है। शहीद विपरीत परिस्थितियों में अपनी ड्यूटी का निर्वाह करते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर करते है। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में मंडावा विधायक रीटा चौधरी ने कहा कि शहीदों के बलिदान से ही देश को आजादी मिली है। देश की आजादी में शेखावाटी का अहम योगदान है। शहीद परिजनों का मान सम्मान करना सभी का नैतिक दायित्व है। देश की रक्षा करते हुए प्राण न्यौछावर करने वालों को हमें देव तुल्य मानना चाहिए। कार्यक्रम में मण्डावा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सलीम खान सीगड़ी, मंडावा के पूर्व चेयरमैन सज्जन मिश्रा, जिप पूर्व सदस्य घासीराम पूनिया आदि मंचासीन अतिथि थे। इस मौके पर अतिथियों ने शहीद वीरांगना का शॉल ओढ़ाकर सम्मान भी किया।

Related Articles

Back to top button