ताजा खबरनीमकाथाना

चैत्र नवरात्र महोत्सव सकराय धाम शाकंभरी में कल से

सकराय धाम शाकंभरी में 9 अप्रैल 2024 से 17 अप्रैल 2024 तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम

उदयपुरवाटी, कस्बे के निकटवर्ती सकराय धाम शाकंभरी मैया के हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शाकम्मरी सेवा समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा चैत्र नवरात्र महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। मां शाकंभरी सेवा समिति सकराय धाम के कोषाध्यक्ष संदीप रामुका ने बताया कि सकराय धाम शाकंभरी में मैया का फूलों से 9 दिन तक श्रृंगार किया जाएगा। प्रतिदिन शाकंभरी माता को सिरा, पुड़ी का भोग तथा रोजाना माता ब्राह्मणी एवं रुद्राणी को फूलों का गजरा पहनाकर श्रृंगार किया जाएगा। प्रसादी के रूप में श्रद्धालुओं को फल फ्रूट का भोग लगाकर वितरित किया जाएगा।साथ ही गौ माता और पहाड़ों में विचलन करने वाले बेजुबान पशु-पक्षियों को केले, घास, चने सहित खाद्य एवं पेय पदार्थ खिलाया जाएगा। समिति के द्वारा सभी भक्तों की मनोकामना के लिए मैया शाकंभरी के दरबार में प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती का पाठ करवाया जाएगा। समिति के द्वारा सवामणी भोग, कढ़ाई भोग, चुनरी, ड्राई फ्रूट, घी, तेल, नारियल, पूजा थाली, फल-फ्रूट सहित भोग के रूप में अर्पित किया जाएगा। इसके पश्चात कन्या एवं पंडितों को प्रसादी खिलाकर दक्षिणा दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button