झुंझुनूताजा खबर

गोरीर गांव में शहीद हरीसिंह की मूर्ति का अनावरण

खेतड़ी नगर, भारत पाकिस्तान की 1965 की लड़ाई में गोरीर गांव के शहीद हुए हरिसिंह मान की मूर्ति का अनावरण सोमवार को राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजोर मुख्य आतिथ्य में हुआ। समारोह की अध्यक्षता पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में गोरीर सरपंच राजवीर मान, पूर्व प्रधान बाबा जसनाथ, दूधवा सरपंच सत्यवीर गुर्जर, विजयपाल सिंह भाटीवाड़, डीएसपी वीरेन्द्र कुमार मीणा, पंचायत समिति सदस्य सुभाष मान, पूर्व सरपंच सिंघाराममौजूद थे। प्रेमसिंह बाजोर ने संबोधित करते हुए कहा कि शहीदों की देवी देवताओं की तरह पूजा अर्चना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शेखावाटी की धरा ने कारगील में ही नही बल्की भारत-पाकिस्तान व चीन की लड़ाई में भी यहा के लाड़लों ने अपनी देश भक्ति की जज्बा बिखेरा है। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण गोरीर गांव के बीस वर्षिय हरिसिंह मान ने 1965 की लड़ाई में पाकिस्तान से लोहा लेते हुए शहीद हुए थे। जिनकी याद में आज गांव में शहीद स्मारक बनाया गया है। बाजोर ने कहा कि शहीद की कोई जाति नही होती है, गांव में जब कभी कोई मांगलिक कार्य हो तो शहीद का आर्शिवाद जरूर लेना चाहिए। उन्होंनें बताया कि जब बच्चा परिक्षा देने जाएं तो शहीद की मुर्ती पर माथा टेक कर जाएं देखना उसका परिणाम कितना अच्छा मिलता है। पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि खेतड़ी के हर युवा में देश भक्ति का जज्बा कुट-कुट कर भरा हुआ है।  इस अवसर प्रेमसिंह बाजोर ने विरांगना वेदकोर का शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया साथ ही शहीद के परिवार के एक व्यक्ति को राज्य सरकार द्वारा नौकरी दिए जाने की घोषणा की। इस मौक पर शहीद के भाई राजमल मान, बोदूराम, रणवीर, भीमसिंह, सुषमान,भागीर , जयदीप मान, जोगेन्द्र मान, विजयसिंहनालपुरिया, कैप्टन श्रीर म मान, अशोक सिहोड़, सूबेदारधर्मसिंह, सूबेदार मेजर जयनारायण सहित आसपास गांव के सैंकड़ों लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button