चुरूताजा खबर

भारत सरकार द्वारा जारी एडवाईजरी – वृद्धजनों का रखे विशेष ध्यान

कोविड-19 के मध्यनजर आयु वर्ग के अनुसार एडवाईजरी की जारी

चूरू, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार ने वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर कोरोना विषाणु से जनित रोग कोविड-19 के मध्यनजर आयु वर्ग के अनुसार एडवाईजरी जारी की है। जिला कलक्टर संदेश नायक ने कहा है कि एडवाइजरी के अनुसार 60 वर्ष आयु वर्ग से अधिक आयु के वृद्धों में कोविड महामारी से ग्रसित होने की संभावना अधिक है।
पहचान के लक्षण – क्रोनिक रेसपीरैटरी डिजीज जैसे अस्थमा, श्वास, फेफड़ा गंभीर टीबी से संबधित बीमारी से पीडित, हाईपरटेंसन से पीडित, किडनी व हृदय कैसर संबंधी बीमारी, पीलिया व लकवा जैसी बीमारी, कोरोना महामारी के मध्यनजर इन वृद्धजनों का विशेष ध्यान देने की अपील की है। साथ ही कई प्रकार के एहतियात बरतने की आवश्यकता है।
क्या नहीं करे – कोरोना वायरस लक्षण वाले व्यक्तियों के सम्पर्क में नहीं रहे, मित्रों या रिस्तेदारों से हाथ या गले नही मिले, र्धामिक स्थलों, काम्पलेक्स बाजार अथवा भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर नहीं जावे, खांसते या छींकते वक्त हाथो से मुंह को ना छुए, आंख व नाक को ना छुए, सेल्फ मेडीकेट अथवा बिना चिकित्सकीय परामर्श के दवा नहीं ले।
क्या किये जाने की आवश्यकता है – यथासंभव घर पर ही रखा जावे, बाहरी लोगों के घर मे प्रवेश पर रोक, आवश्कता होने पर ही इनसे एक मीटर की दूरी रखते हुए मिला जावे, किसी भी स्थिति मे कम या अधिक संख्या मे एकत्रित ना हो, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जावे। विशेषकर भोजन से पूर्व व पश्चात तथा शौचालय उपयोग की स्थिति में साबुन से 20 सेकण्ड तक हाथ धोए, नियमित उपयोग वाली वस्तुओं जैसे बर्तन व चस्मा आदि को आवश्यक रूप से साफ रखा जावे, छींकते व खासते समय रूमाल या टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें तथा उपयोग पश्चात टिश्यू पेपर को डिस्पोज किया जाए। रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए घर का हाईजेनिक पौष्टिक खाना खाए तथा ताजा फलों का ज्यूश पीए, नियमित दवाईयां समय पर लेवे, अपने स्वास्थ्य की स्वयं निगरानी रखें, किसी भी प्रकार के कफ या खासी जुकाम होने की स्थिति मे नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर सम्पर्क करें, अपने परिवारजनों के नियमित सम्पर्क में रहें तथा किसी भी प्रकार की तकलीफ होने पर उनको अवगत करावें।
जिला कलक्टर ने आमजन से अपील की है कि कोरोना महामारी के चलते वद्धजनों के मामलों में ये एहतियात बरतें।

Related Articles

Back to top button