आज झुंझुनू का गांधी पार्क उस वक्त पुलिस की छावनी में तब्दील हो गया जब गांधी पार्क में चल रहे एक निजी टीवी चैनल के टॉक शो में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं की आपस में भिड़ंत हो गई। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर जाप्ते के साथ पहुंची और सभी लोगों को अलग अलग करके मामले की जानकारी ली। गौरतलब है कि टॉक शो में जब कांग्रेस के विधायक श्रवण कुमार व कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश सचिव एमडी चोपदार सहित कांग्रेसियों ने जब विकास के मुद्दे की चर्चा की और भाजपा विधायक शुभकरण चौधरी से जब उदयपुरवाटी में पिछले दो-तीन महीने पहले थाने पर हुए पथराव को लेकर मुसलमानों के खिलाफ अवैध तरीके से मुकदमे दर्ज करवाकर 59 लोगों पर मुकदमे दर्ज करवाने के सवाल पर विधायक शुभकरण चौधरी और भाजपा कार्यकर्ता उखड गए और उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ता संजय पारीक और कांग्रेस के सेवा दल के प्रदेश सचिव एमडी चौपदार पर झपट पड़े और समर्थक आपस में भिड़ गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया। वहीं सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार ने भाजपा के पदाधिकारियों पर वह भाजपा सांसद और विधायक पर मारपीट करने का आरोप लगाया और इस मामले की निंदा की। वहीं कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश सचिव एमडी चोपदार ने भाजपा पर आने वाले चुनाव में हिंदू-मुस्लिम के दंगा भड़काने के आरोप भी लगाए।