खेलकूदझुंझुनूताजा खबर

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी टूर्नामेंट: जेजेटी यूनिवर्सिटी और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के बीच होगा फाइनल

झुंझुनू, जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनूं में चल रहे ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी टूर्नामेंट का रोमांच अपने चरम पर पहुंच चुका है। आयोजन सचिव डॉ. अरुण कुमार ने बताया की टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली सभी आठ टीमों ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए क्वालिफाई किया है। निम्न टूर्नामेंट और देश की टॉप आठ यूनिवर्सिटी टीमों ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए क्वालीफाई किया है:

  1. लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा
  2. पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला
  3. पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी, सीकर
  4. यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा, कोटा
  5. श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनूं
  6. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी, जौनपुर
  7. पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़
  8. गुरु काशी यूनिवर्सिटी, बठिंडा

इन आठों टीमों के बीच टूर्नामेंट के चौथे दिन क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गये। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए क्वालिफाई कर चुकी आठ टीमों ने टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अपनी श्रेष्ठता का प्रदर्शन किया।

क्वार्टर फाइनल के परिणाम:
आयोजन सचिव डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला को 22-10 से शिकस्त दी। श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी, जौनपुर को 42-24 से हराया। अगले मुकाबले में गुरु काशी यूनिवर्सिटी ने पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ को 37-21 के अंतर से हराया।

श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनूं, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा, यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा, कोटा और गुरु काशी यूनिवर्सिटी, बठिंडा ने अंतिम चार में अपनी जगह बनायी जिनके बीच सेमी फाइनल मुकाबले खेले गये।

सेमीफाइनल मुकाबलों के परिणाम:
पहले सेमीफाइनल मुकाबले में श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनूं ने यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा, कोटा को 40-25 के अंतर से हरा कर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा ने गुरु काशी यूनिवर्सिटी, बठिंडा को 23-17 के अंतर से हरा फाइनल में जगह बनाई। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले का सभी को बेसब्री से इंतजार है, जिसमें मेज़बान श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनू और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा के बीच खिताब के लिए कबड्डी का मुकाबला बहुत ही रोमांचक होने की संभावना है।

इस अवसर पर श्री जेजेटी विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल और चेयरमैन डॉ. विनोद टिबड़ेवाल ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और खिलाड़ियों को प्रेरित किया। डॉ. ढुल ने कहा, “इस टूर्नामेंट ने खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बड़ा मंच दिया है। खेल अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व कौशल को बढ़ावा देते हैं, और हमारे विश्वविद्यालय को इस आयोजन का हिस्सा बनने पर गर्व है।” श्रीमती उमा टिबड़ेवाल ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा, आप सभी का प्रदर्शन हमारे देश के खेल भविष्य को उज्जवल बनाने की दिशा में एक कदम है। आपकी मेहनत और समर्पण प्रेरणादायक है। उनकी उपस्थिति ने खिलाड़ियों और आयोजन समिति को नई ऊर्जा प्रदान की। मेहमान के तौर पर युवा नेता डॉ सुनील झाझडिया भी शामिल हुए, और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम के दौरान एआईयू पर्यवेक्षक डॉ. सुनील कुमार ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की प्रशंसा की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के संपदा निदेशक इंजी. बालकृष्ण टिबड़ेवाल, रजिस्ट्रार डॉ. अजीत कुमार, डॉ. अमन गुप्ता, डॉ अंजू सिंह, डॉ. रामदर्शन फोगाट, डॉ. महेश सिंह, पीआरओ डॉ. रामनिवास सोनी, डॉ. हरीश चन्द्र, विक्रम कुमार और कपिल जानू सहित आयोजन समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button