चूरू, [सुभाष प्रजापत ] बीदासर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से सुसाइड करने जा रहे व्यक्ति की जान बचा ली। पारिवारिक कलह के कारण व्यक्ति ने घर से निकलकर रेल की पटरियों के बीच कार को खड़ी कर खुद को कार में लॉक कर लिया। लोकेशन के आधार पर पहुंची पुलिस ने कार को रेल पटरियों के बीच से हटाकर सकुशल व्यक्ति को बाहर निकाला। चूरू एसपी जय यादव ने बताया कि बुधवार रात में बीदासर पुलिस को सूचना मिली कि बीदासर का एक व्यक्ति पारिवारिक क्लेश के कारण घर से कार लेकर गया है। जाते-जाते उसने परिजनों को सुसाइड करने की धमकी दी है। उसके बाद परिजनों को फोन कर कुछ समय बाद मेरी मौत की खबर आने की बोल रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए सुजानगढ़ एएसपी दिनेश कुमार और डीएसपी प्रह्लाद राय के सुपरविजन में बीदासर थानाधिकारी कैलाश चन्द्र ने कार्रवाई शुरू करते हुए युवक की जान बचाई।
सुसाइड करने जा रहे व्यक्ति ने अपने दोस्त को वीडियो कॉल किया था। जिसमें उसने गृह क्लेश के कारण सुसाइड करने जाने की बात कही। वीडियो कॉल में व्यक्ति कार में लॉक था और उसमें रेलवे ट्रैक दिखाई दे रहा था। इसकी सूचना दोस्त ने बीदासर पुलिस को दी। बीदासर थानाधिकारी कैलाशचंद्र यादव ने सतर्कता दिखाते हुए मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। बीदासर पुलिस ने साइबर सेल इंचार्ज हेड कॉन्स्टेबल भागीरथ से संपर्क किया। इसके बाद आरिफ छींपा और अफजल हुसैन को छापर और सुजानगढ़ की ओर दो अलग-अलग गाड़ियों में रवाना किया। साइबर सेल से मिली सूचना के बाद बीदासर थाने के कॉन्स्टेबल लीलाधर शर्मा को मामले में मॉनिटरिंग करने की हिदायत दी गई। साइबर सेल के अनुसार युवक की लोकेशन छापर थाना क्षेत्र की आ रही थी। तभी युवक की तलाश में निकले आरिफ छींपा को युवक की लोकेशन के पास भेजा गया। तभी पुलिस भी मौके पर पहुंची, जहां युवक शराब के नशे में ताल छापर स्टेशन के पास रेलवे पटरियों के बीच कार को खड़ा कर खुद कार में लॉक होकर बैठा था। बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने कार को रेलवे ट्रैक से हटाया। ट्रैक से कार को हटाने के करीब दस मिनट बाद ही ट्रेन आ गई। अगर समय रहते पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती तो कोई भी घटना हो सकती थी।युवक की जान बचाने के मामले में बीदासर की जनता ने बीदासर पुलिस की काफी प्रशंसा की है। लोगों का कहना है कि अधिकतर क्राइम के मामलों में अलर्ट रहती है, लेकिन आज बीदासर पुलिस ने एक युवक की जान बचाकर सामाजिक सरोकार किया है। कार्रवाई करने वाली टीम में बीदासर थानाधिकारी कैलाशचंद्र यादव, कॉन्स्टेबल लीलाधर शर्मा, सुभाष, साइबर सेल के हेड कॉन्स्टेबल भागीरथ राम शामिल रहे।