संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग सीकर, बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय सीकर एवं जिला रोग निदान प्रयोगशाला सीकर का
अनुपस्थित कार्मिको के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही करने के दिये निर्देश
सीकर, डॉ. दीपक कुमार संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग, सीकर ने बताया कि डॉ. समित शर्मा, शासन सचिव पशुपालन, गोपालन, डेयरी, मत्स्य विभाग द्वारा शुक्रवार को संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग सीकर, बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय सीकर एवं जिला रोग निदान प्रयोगशाला सीकर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुल 50 अधिकारियों व कर्मचारियों में से 7 कार्मिक कृष्ण गोपाल बसेटिया अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय सयुंक्त निदेशक पशुपालन विभाग सीकर, जितेंद्र कुमार मीणा कनिष्ठ सहायक कार्यालय सयुंक्त निदेशक पशुपालन विभाग सीकर, रतनलाल वर्मा कनिष्ठ सहायक कार्यालय सयुंक्त निदेशक पशुपालन विभाग सीकर, कुलदीप सिंह वरिष्ठ सहायक बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय सीकर, सुभाष पशुधन परिचर बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय सीकर, परत राम, पशु परिचर जिला रोग निदान इकाई सीकर, सुरेश बिजारणियां लैब टेक्नीशियन प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय पलसाना
अनुपस्थित पाये गये। शासन सचिव ने मौके पर ही अनुपस्थित कार्मिको के विरुद्ध निलंबन, अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये एवं व्यवस्थाओं में पायी गई कमीयों को दूर करने के निर्देश प्रदान किये।
शासन सचिव शर्मा द्वारा अधिकांश व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया गया। शासन सचिव के द्वारा बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय सीकर के कार्यालय, शल्य संभाग, प्रजनन एवं व्याधि संभाग, रेडियोलॉजी संभाग तथा कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया गया। बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय सीकर में “Hands On Training” का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें समस्त नवनियुक्त पशुचिकित्सा अधिकारियों से शासन सचिव रूबरू हुए तथा विभागीय गतिविधियों की एवं प्रशिक्षण के दौरान क्या सीखा की जानकारी ली। शासन सचिव ने विभाग की योजनाओं की सफल क्रियान्विति में उल्लेखनीय एवं सराहनीय योगदान के लिए डॉ.अंजन बल, उपनिदेशक बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय सीकर, डॉ. वीरेन्द्र शर्मा, प्रभारी जिला रोग निदान प्रयोगशाला एवं डॉ. दिनेश खीचड़ प्रभारी गोपालन अनुभाग को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।