खेलकूदताजा खबरसीकर

राष्ट्रीय स्तर पर चयन: समर छबरवाल ने शूटिंग में जीता ब्रॉन्ज मेडल

सीकर, झीगर छोटी के समर छबरवाल, पुत्र श्री सुभाष कुमार (सेना), ने अपनी मेहनत और लगन से राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग चैंपियनशिप के लिए चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 22 नवंबर को दिल्ली के डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज, तुगलकाबाद में आयोजित 43वीं नार्थ जोन (10 मीटर) एयर राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में समर ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 400 में से 394 अंक अर्जित कर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
समर का सपना एशियन गेम्स और ओलंपिक में भारत के लिए पदक जीतकर देश का मान बढ़ाने का है। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता सुभाष कुमार को दिया, जिन्हें वे अपना आदर्श मानते हैं। उन्होंने कहा कि पिता की प्रेरणा और मार्गदर्शन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। समर की इस उपलब्धि पर उनके परिवार और क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल है। सभी ने उनकी मेहनत और सफलता की सराहना करते हुए भविष्य में और ऊंचाईयां छूने की शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles

Back to top button