नगरपालिका की साधारण सभा में कर्मचारियों के लूडो खेलने की शिकायत मिली
पालिका बोर्ड की मिटिंग में केई मुख्य मुद्दों पर हुई विस्तार से हुई चर्चा
उदयपुरवाटी, नगरपालिका कार्यालय में स्थित सभागार में शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष रामनिवास सैनी की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक सम्पन्न हुई। साधारण सभा में बतौर मुख्य अतिथि विधायक भगवानाराम सैनी रहे। सभा की शुरूआत से पूर्व विधायक भगवानाराम सैनी का साफा पहनाकर पार्षद राजेन्द्र मारवाल ने स्वागत किया। स्वागत के बाद में पालिकाध्यक्ष रामनिवास सैनी ने पालिका में सुलभ व सार्वजनिक शौचालयों को ठेके पर देने के विचार का पहला एजेंडा पढ़कर चर्चा के लिए रखा तो सभी पार्षदों ने 5 रूपये प्रति व्यक्ति शुल्क निर्धारित करने पर सहमति बनी। पार्षद राजेन्द्र ढ़ेनवाल ने कहा कि शाकम्भरी गेट के निकट बने करीब 50 लाख की लागत के शौचालय को तोड़़ तो दिया परंतु अब पुनः निर्माण करवाया जाये, जिससे स्थानीय लोगों व यात्रियों को शौच के लिये भटकना नहीं पड़े। बोर्ड के सभी लोगों ने सुलभ शौचालय निर्माण की सहमति दी। पालिका ऑटोटीपर व सफाई ठेका पर चर्चा में कई पार्षदों ने एनजीओ से व कई पार्षदों ने ऑनलाईन पारदर्शिता से टेण्डर करवाने की सहमति दी। साथ ही कुम्भाराम लिफ्ट परियोजना के तहत कस्बे में पेयजल वितरण के लिये बनने वाले 10 जलाशयों की निःशुल्क भूमि आवंटन पर सहमति देते हुये 10 ओर जलाशयों को बनवाने के लिए मांग करने की स्वीकृति पालिका बोर्ड ने दी। वार्ड 32 की लुहार बस्ती खसरा न. 3483 ∕1734 में सामुदायिक भवन के लिये निःशुल्क भूमि देने पर सहमति दी। परंतु पार्षद रूड़मल सैनी ने कहा कि पुराने बनाये हुये सामुदायिक भवनों की देखरेख पालिका नहीं कर पा रही है तो नये बनाने का क्या फायदा है। अस्थाई निवास कर रहे गाड़िया लुहारों, भोप्पों, नाथों, बस स्टैण्ड पुरानी तहसील में रहने वाले लोगों को निःशुल्क पट्टे देने की सहमति दी। पालिका द्वारा दूर संचार विभाग को जारी पट्टा की शर्तो की पालना नहीं करने पर टावर की भूमि को छोड़़कर शेष भूमि वापस पालिका को लेने की सहमति बोर्ड ने दी। पालिका क्षेत्र में निजी होर्डिग्स व पालिका के पोलों पर प्रचार करने को ठेका करने की सहमति दी। पालिका क्षेत्र के गौरव पथ व शाकम्भरी गेट से न्यू उदयपुरवाटी स्कूल तक डीवाईडर पर वायर व पोल वृद्वि के लिए सामग्री क्रय पर सहमति दी गई। पालिका द्वारा मोबाईल चल शौचालय वाहन क्रय पर सहमति दी। पालिका क्षेत्र में विकास कार्य के मुद्दे पर पार्षदों ने भेदभाव के आरोप भी लगाए। पार्षद विश्वेश्वरलाल सैनी ने पालिका के सभी वार्डो में समान रूप से कार्य नहीं होने की बात कही। चैयरमेन रामनिवास सैनी ने कहा शेष रहे कार्यकाल में सभी सहयोग करके पालिका क्षेत्र का विकास करावें। पार्षद सुनिता सैनी ने पशु अस्पताल से घुमचक्कर घाट नाले तक क्षतिग्रस्त सड़क को ठीक करवाने व रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। फायर स्टेशन कार्यालय में फायर वाहन खड़े करने के लिये टीन शेड मय गैराज, चारदीवारी वृद्वि, तारबंदी एंव स्टाफ हेतु कमरा निर्माण पर सहमति दी गई। पार्षद अजय तसीड़ ने फायर कार्यालय में लगाये गये कार्मिकों की सूची मांगी, पालिका व फायर कार्यालय में कार्मिकों के लिए ड्रेस कोड, परिचय पत्र अनिवार्य करने की मांग भी रखी। पार्षद शिवदयाल स्वामी ने पार्षदों के सम्मान कार्य करने की बात कही। पार्षद सीताराम जांगिड़ ने कहा कि जिसका कार्य नहीं करना होता है उसके लिए तो कार्मिक होता ही नहीं है। जिसका कार्य करना होता है उसकी फाईल कोई भी कार्मिक लेकर करवा लेता है। पार्षद राजेन्द्र मारवाल ने कहा कि कार्मिक पूरे दिन नगरपालिका कार्यालय में लुडों खेलते रहते हैं। पार्षदों का मान सम्मान नहीं करते हैं। पार्षद आते हैं तो उनका लुडो खेलते देख वापस चले जाते है। कार्मिक पार्षद के आने की वजह तक नहीं पुछते हैं।
विधायक सैनी ने कहा सम्मान होना सभी का जरूरी, भले ही काम हो या नहीं हो
साधारण सभा में आये विधायक भगवानाराम सैनी ने कहा कि बोर्ड के प्रत्येक सदस्य का मान-सम्मान होना चाहीए। वो किसी भी दल का हो। काम तो करोगे तब करोगे लेकिन मान-सम्मान तो सभी का होना चाहीए। विधायक सैनी ने कहा कि पालिका क्षेत्र के लिए मैं तो हमेशा आपके लिये तैयार हुं। जैसी भी मदद में आपके विकास में कर सकता हूं उसके लिये मुझसे कभी भी लिखवा सकते है। जहां भी जाना पड़े वहां साथ लेकर चल सकते है।
पालिकाध्यक्ष रामनिवास सैनी के भाजपा में शामिल होने पर कांग्रेस ने बनाया प्रतिपक्ष नेता
रामनिवास सैनी कांग्रेस से निर्वाचित होकर नगरपालिका के अध्यक्ष बने थे। सैनी जब अध्यक्ष बने तब पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा के सहयोग से कांग्रेस पार्टी के सिंबल पर जीते थे। गुढ़ा कुछ वर्षो बाद में कांग्रेस से शिवसेना में चले गये और सैनी विधानसभा चुनावों के बाद में प्रदेश में भाजपा की सरकार बन गई तो भाजपा में शामिल हो गये। सैनी के भाजपा मे शामिल होने के बाद से ही पालिका में प्रतिपक्ष नेता को लेकर संशय बना हुआ था। साधारण सभा के दौरान कांग्रेसी पार्षदों की सहमति का एक पत्र ईओ राकेश रंगा को देकर विश्वेश्वरलाल सैनी को प्रतिपक्ष नेता बनाया गया। विधायक भगवानाराम सैनी ने बोर्ड की मिटिंग में विश्वेश्वरलाल सैनी का नाम बोलते हुए एतराज मांगा तो सभी कांग्रेसी पार्षदों ने प्रतिपक्ष नेता बनाने की सहमति दे दी।
पालिका बोर्ड की मिटिंग बुलानी ही नहीं चाहीए – पार्षद रूड़मल सैनी
पालिका बोर्ड मिटिंग की शुरूआत में पूर्व चैयरमेन व पार्षद रूड़मल सैनी ने कहा कि जब बोर्ड की मिटिंग होने के कई महिने बीतने के बाद में आज तक प्रोसेडिंग नहीं दी जाती है। तो बोर्ड की मिटिंग बुलाओ ही मत। किस आधार पर आपने बोर्ड की मिटिंग बुलाई है।
साधारण सभा में ये रहे मौजूद
साधारण सभा में विधायक भगवानाराम सैनी, पालिकाध्यक्ष रामनिवास सैनी, ईओ राकेश कुमार रंगा, उपाध्यक्ष रूकसाना बानो, प्रतिपक्ष नेता विश्वेश्वरलाल सैनी, पार्षद राजेन्द्र मारवाल, राजेन्द्र ढ़ेनवाल, पिंकी खारड़िया, संतोष जांगिड़, शारदा सैनी, मधु सैनी, सुनिता सैनी, सुनिता जमालपुरिया, सीताराम जांगिड़, अब्दुल अजीज कच्छावा, राधेश्याम रचेता, शिवदयाल स्वामी, गोविन्द वाल्मिकी, श्यामलाल सैनी, शिशपाल सैनी, अजय सिंह, दिनेश सैनी, तेजस छिंपा, माहीर खान, संदीप सोनी, उमेश कुमावत मौजूद रहे।