झुंझुनूताजा खबर

क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस मनाया

सूरजगढ, भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय बुहाना रोड़ सूरजगढ़ में क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर बाबूलाल बड़गुजर की अध्यक्षता में मनाया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन संघर्ष को याद किया। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी व सुदेश खरड़िया ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए स्वाधीनता आंदोलन के दौरान उनके द्वारा अंजाम दी गई क्रांतिकारी घटनाओं के बारे में बताया। इस मौके पर राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर के अधिवक्ता जयप्रकाश बुलनिया को धर्मपाल गाँधी द्वारा लिखित पुस्तक आजादी के दीवाने भेंट की गई। योगाचार्य डा. प्रीतम सिहं खुगांई ने उनसे देशभक्ति की प्रेरणा लेने का आह्वान किया तथा उनके पदचिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया। वीर तेजाजी विकास संस्थान के अध्यक्ष जगदेव सिंह खरड़िया ने कहा कि यह तो सब चाहते हैं कि देश में आजाद व भगतसिंह जैसे देशभक्त पैदा हों, पर दूसरे के घर में पैदा हों। आज फिर से देश को भगत सिंह और चंद्रशेखर जैसे क्रांतिकारियों की आवश्यकता है। इस अवसर पर ज्योति सोलंकी, योगाचार्या सुदेश खरड़िया, एडवोकेट जयप्रकाश बुलानिया, रामनिवास ख्यालिया, महेंद्र सिंह बरवड़, पुष्पेन्द्र यादव राजकुमार भालोठिया आदि अन्य लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button