लगातार हो रही चोरियों के बाद हुई डकैती से फैला लोगो में आक्रोश
सुल्ताना, झुंझुनू जिले के सुल्ताना कस्बे में गत रात्रि को डकैतों द्वारा लगभग 55 लाख की नकदी एवं जेवरातों की लूट करने का मामला सामने आया है। सुल्ताना निवासी पवन कुमार पुत्र बजरंग लाल सोनी ने थाना चिड़ावा में रिपोर्ट दी है जिसमें बताया है कि रात को 12:45 पर 6 व्यक्ति हमारे घर में घुस गए उक्त सारे व्यक्ति नकाब लगाए हुए थे। उन व्यक्तियों की ने हमें एक कमरे में बंद कर दिया सभी के हाथों में पिस्तौल एवं सरिए थे। और हमारे कमरे में रखे हुए 15 लाख रुपए नगद एवं 40 लाख रुपए के लगभग के सोने चांदी के आभूषण लूटकर ले गए। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सभी व्यक्ति 25 से 30 वर्ष की उम्र के लगभग थे। अलमारी को लोहे के सरिए से तोड़कर उन्हें लूट को अंजाम दिया। साथ ही पीड़ित की पत्नी के गले से भी सोने की चैन जबरदस्ती छीन कर ले गए और उनको कमरे में बंद कर उनके मोबाइल ले लिए और रात्रि 2:00 बजे तक उनके मकान में लूट की वारदात को अंजाम देते रहे। वही लूट की इस बड़ी घटना के बाद झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने मौका ए वारदात का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि डॉग स्क्वायड, एफएसएल टीम ने जांच के लगी हुई है। साथ ही परिजनों ने जो हुलिया और डकैतों के बातचीत करने का तरीका बताया है उससे किसी गैंग की घटना में शामिल होने की आशंका लग रही है। वही पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कस्बे में हुई कुछ चोरियों की घटना का तो खुलासा कर दिया गया है इसके अलावा अन्य चोरी की घटनाओं पर टीमें काम करने में लगी हुई हैं। आज हुई इस लूट की वारदात पर हम अपना पूरा ध्यान केंद्रित करके जांच कर रहे हैं। वही कस्बे वासियो में लूट और लगातार हो रही चोरी की घटना को लेकर गहरा आक्रोश व्याप्त है। वहीं घटनास्थल पर जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, डीवाईएसपी रघुवीर प्रसाद शर्मा, चिड़ावा थानाधिकारी लक्ष्मी नारायण सहित एफएसएल व डॉग स्क्वायड टीम के अधिकारी जांच में लगे हुए हैं।