सार-संभाल के अभाव में हुए क्षतिग्रस्त
बावड़ी(अरविन्द कुमार) ग्राम पंचायत बावड़ी में सालों पहले बने पटवार भवन, उप स्वास्थ्य केंद्र एवं पंचायत भवन अनदेखी के चलते दुर्दशा का शिकार होते हुए नजर आ रहे है। अनदेखी के कारण बरसात के दिनों में इसकी छतों से पानी टपकता रहता है। जानकारी के अनुसार ग्राम बावड़ी के वार्ड तीन में सालों पहले बने पटवार भवन उप स्वास्थ्य केंद्र एवं पुराना पंचायत भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुके है। पंचायत के पुराने भवन की दिनों दिन दुर्दशा खराब हो रही है। भवन के परिसर में अधिकांश समय आवारा मवेशी घूमते रहते हैं एवं परिसर में जगह-जगह गंदगी फैली हुई है। लाखों रुपए की लागत से बना यह भवन सार-संभाल के अभाव में क्षतिग्रस्त हो रहा है। जानकारी के अनुसार भवन की खिडकियां एवं दरवाजे भी टूट चुके हैं एवं भवन का परिसर में गंदगी के ढ़ेर लग रहे हैं। पहले इस भवन में पंचायत कार्यालय संचालित होता था, लेकिन नया भवन बनने के बाद पंचायत कार्यालय राजीव गांधी सेवा केंद्र के में शिफ्ट हो गया। इसके बाद से ही इस भवन की अनदेखी शुरू हो गई। लंबे समय से भवन की मरम्मत नहीं हुई है। इससे भवन धीरे-धीरे जीर्णशीर्ण हो रहा है। पुराने पंचायत भवन से सटाकर ही पटवार भवन एवं उप स्वास्थ्य केंद्र बना हुआ है जो भी पूरी तरह जर्जर हो चुका है हालांकि इन दोनों में पटवारी एवं नर्स कामकाज कर रहे हैं। बावड़ी. सोंथलिया सड़क मार्ग पर तीन बार सीसी रोड बनने के बाद ये तीनो भवन गड्डे में चले गये है। जिस कारण बारिश के मौसम में इस भवन के परिसर में पानी भरा रहता है। इससे लोगों को पटवार कार्यालय में काम कराने जाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। तथा महिलाओं को उप स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण करवाने के लिए गंदे पानी में खड़ा रहना पड़ता है। सरपच प्रतिनिधि कैलाश बाजिया ने कहा कि तीनों जर्जर हुए भवनों को तुड़वाकर कर दुबारा निर्माण कराने की मांग को लेकर राज्य सरकार के पास मांग पत्र भेजा जाएगा। अगर राज्य सरकार के द्वारा भवनों को तुड़वाकर दुबारा से निर्माण करने की स्वीकृति मिल जाती है तो बजट आने पर तीनों भवनों को तुड़वाकर दुबारा से निर्माण करवाया जाएगा।