हर बार जांच के बाद भी नही हो रही कोई कार्यवाही
सूरजगढ़,[के के गांधी] कस्बे में पकड़ी गई नकली घी बनाने की फैक्ट्री व कस्बे के मंडी व्यापारियों द्वारा की जा रही नकली घी की बिक्री के बाद आस पास के गांवों में यह बात जोरों से चर्चा का विषय बनी हुई है कि सूरजगढ़ में व्यापक स्तर पर नकली माल व मिलावट का धंधा चल रहा है जिसके खिलाफ आंदोलन चलाकर कार्यवाही की जाएगी। अब ग्रामीणों का कहना है कि इन बड़े व्यापारियों की पहुंच उपर तक होती है व रूपयों के दम पर यह लोग अपने काले धंधों को सफेद कर लेेते है। इसलिए अब गांव के युवकों ने यह फैसला किया है कि अब वो अपने दम पर इस समस्या से निपटेगें। कोरोना वायरस से निजात मिलने के बाद गांव के युवक उक्त व्यापारियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर इसे बड़े आंदोलन का रूप दिया जाएगा व विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मिलावटखोरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जाएगी।
अब युवा लड़ेगें शुद्ध के लिए युद्ध- दो दिन पहले सूरजगढ़ में भारी मात्रा में पकड़े गए नकली देशी घी के बाद अब आस पास के गांवों के युवकों ने आवाज को बुलंद करना शुरू कर दिया है। हर बार रसद विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग कार्यवाही की खानापूर्ति करने आते है लेकिन कभी भी उन्हें यहां पर कोई मिलावटी सामान नही मिला। जबकि दो दिन पहले हुई कार्यवाही के बाद सामने आ रहा है कि यहां पर कई सालों से नकली व मिलावट का धंधा चल रहा है। अब युवाओं ने इस लड़ाई को आंदोलन का रूप देकर अपने दम पर लडऩे का फैसला किया है।