कई गुना अधिक कीमत में बेचे जा रहे थे गुटके
सिंघाना, [नरेंद्र स्वामी ] कस्बे में अवैध रूप से बिक रहे गुटके की शिकायत के बाद झुंझुनूं स्पेशल टीम ने कस्बे की किराना व्यापारी विश्वनाथ पंसारी की दुकान पर छापा मार कार्यवाही की टीम इंचार्ज वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में सुबह 5 बजे ही आरोपी की दुकान पर पूरी टीम के साथ रेड मारी दुकान के बाद उसके घर में भी तलाशी ली गई जहां पर एक कार्टून व एक कट्टा गुटके का मिला जिन को जप्त कर लिया गया तथा एक आरोपी दुकानदार विश्वनाथ पंसारी को गुटखा अधिनियम में गिरफ्तार कर लिया गया। कस्बे में काफी समय से गुटको वह खन्नी का अवैध कारोबार व कई गुना अधिक कीमत में गुटके बेचे जा रहे थे। 5रूपए की खनी 60रूपए तक में बिक रही थी वही 5रूपए का गुटका भी 30 रूपए तक की कीमत में बिक रहा है। किराना व्यापारी पर कार्यवाही की खबर लगते ही बाजार में हलचल मच गई अन्य दुकानदार भी सतर्क हो गए। कई दुकानदारों ने तो दुकान बंद कर दी वह कईयों ने बेच रहे गुटको को इधर-उधर कर दिया कार्यवाही करने वाली टीम में एएसआई कल्याण सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेश शशिकांत शर्मा, प्रदीप डागर, सत्यनारायण व उनकी पूरी टीम भी साथ में थी।