कलाम की 5 वीं पुण्यतिथि पर
सूरजगढ़, क्षेत्र के गाँव काजडा़ में भारत रत्न, पूर्व राष्ट्रपति,प्रख्यात वैज्ञानिक ,मिसाइल मैन डाॅ.ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की 5 वीं पुण्यतिथि पर दो मिनट का मौन धारण करते हुए पुष्प अर्पित किये गए। श्रद्धांजलि सभा में समाजसेवी मनजीत सिंह तंवर ने कहा कि कलाम साहब एक सच्चे राष्ट्र भक्त थे जिन्होंने न केवल राष्ट्र उत्थान के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर किया बल्कि जाति धर्म से ऊपर उठकर काम किया। भारत के पोखरण – द्वितीय परमाणु परीक्षण में एक निर्णायक, संगठनात्मक, तकनीकी और राजनैतिक भूमिका निभाने वाले महान पुरुष थे। उन्होंने सिखाया जीवन में चाहे जैसी भी परिस्थितियां क्यों ना हो पर जब आप अपने सपनों को पूरा करने की ठान लेते हैं तो उन्हें पूरा करके ही रहते हैं। कलाम साहब के विचार आज भी युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों मे शिक्षाविद् मन्जू तंवर, रायसिंह शेखावत, वैद्य जयप्रकाश स्वामी, बलबीर कुमावत, विकी शर्मा,अशोक कुमावत,अनिल कलावटिया,निखिल सिंह, होशियार सिंह, जितेन्द्र सिंह, बिल्लू शेखावत आदि उपस्थित थे।