एयरफोर्स जवान के 12 वर्षीय बेटे ने दी मुखाग्नि
रानोली, [राजेश कुमावत ] कस्बे के शिश्यू निवासी सुण्डा राम गुर्जर एयरफोर्स के जवान की कसौली हिमाचल प्रदेश जिला सोलन मे ड्यूटी करते वक्त अचानक मौत हो गई। रविवार को जवान का शव पैतृक गांव शिश्यू पहुंचा। जहां गांव के बाहर नदी में स्थित श्मशान भूमि में जवान के शव की सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई।