राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ चंवरा चौफूल्या पर
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल] उपखंड क्षेत्र के चंवरा चौफूल्या स्टैंड पर राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों व जन समस्याओं को लेकर किसानों का धरना दसवें दिन भी जारी रहा। किसान अपनी समस्याओं के समाधान हेतु जिला कलेक्टर उपखंड अधिकारी से लेकर आला अधिकारियों को ज्ञापन दे चुके हैं। लेकिन आज तक किसानों के आंसू पोंछने के लिए कोई भी अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौके पर नहीं पहुंचा। जिला कमेटी के जिला अध्यक्ष विद्याधर गिल, तहसील अध्यक्ष मूलचंद खरीटा, जिला सेक्रेटरी मदन यादव व आठ गांव किसान सभा अध्यक्ष नत्थूराम सैनी, प्रताप बांगड़वा, रतनलाल, मूंगाराम सहित कई किसान नेताओं ने आगामी 11 सितंबर को सरकार के खिलाफ चंवरा चौफूल्या बस स्टैंड पर एक आम सभा का आयोजन करने का निर्णय लिया है। सभा को कामरेड किसान नेता अमराराम चौधरी संबोधित करेंगे। ध्यान रहे पिछले दस दिनो से किसान अपनी विभिन्न मांगों को मनवाने के लिए धरने पर बैठे हैं इस दौरान पप्पू राम, निवास सैनी, मुकेश, प्रकाश, महावीर, अनिल कुमार, सांवलाराम गुर्जर, महावीर किराना, अनिल ककराना सहित कई लोग उपस्थित थे।