पीएमओ डॉ वीडी बाजिया ने बताया
झुंझुनू, पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि होली के अवसर पर राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं की आपातकालीन ईकाई में चिकित्सा सेवाएं निरंतर उपलब्ध रहेगी। पांच चिकित्सक परस्पर रोटेशन से ऑनडयुटी रहेंगे तथा सर्जन/आर्थो/नैत्र/प्रसूति/शिशु रोग/ईएनटी विशेषज्ञ चिकित्सक ऑनकाॅल ड्यूटी पर रहेंगे। वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि होली के दिन प्रातः 9 बजे से 11बजे तक डॉ असलम,11बजे से 05 बजे तक डॉ सलीम जाजोदिया 5 बजे से 9 बजे तक डॉ ईकराज अहमद तथा रात्रि 9 बजे से प्रातः 9 बजे तक डॉ जावेद अहमद अपनी सेवाएं देंगे। धुलंडी के दिन प्रात 9 बजे से 03 बजें तक डॉ सलीम जाजोदिया,03 बजे से 09 बजे तक डॉ ईकराज अहमद तथा रात्रि के समय डॉ अनीश कुरैशी अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ भाम्बू ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ असलम, फिजिशियन डॉ अनीश कुरैशी, फिजिशियन डॉ जावेद अहमद, माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ सलीम जाजोदिया, लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ ईकराज अहमद ने स्वैच्छा से होली एवं धुलंडी पर आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने हेतु सहमति जताई ताकि अन्य स्वास्थ्यकर्मी साथीगण होली एवं धुलंडी का त्यौहार परिवारजनों के साथ मना सके। बीडीके अस्पताल में सदैव ही त्यौहारों पर सौहार्दपूर्ण वातावरण रहा है।
डॉ भाम्बू के अनुसार होली एवं धुलंडी के दिन ऑनकाल विशेषज्ञ सेवाएं ईस प्रकार रहेंगी।
-आनकाॅल सर्जन- डॉ ईकराज/ डॉ रामस्वरूप पायल
-आनकाॅल आर्थो-डा जगदेव/डॉ संदीप बेनीवाल
-आनकाॅल प्रसूति रोग विशेषज्ञ-डा कमलेश कटेवा/डॉ मधू वर्मा
-आनकाॅल फिजिशियन-डा कपिल सिहाग/डॉ हरलाल नेहरा
-आनकाॅल नैत्र रोग विशेषज्ञ-डा सारिका मोदी/डॉ वीर सिंह
-ऑनकाॅल ईएनटी विशेषज्ञ- डॉ राजेन्द्र पायल
-आनकाॅल शिशु रोग विशेषज्ञ- डॉ असलम/डॉ राजेश डुडी
पीएमओ डॉ बाजिया ने बताया कि होली के त्योहार को सौहार्द के साथ साथ मनाये एवं पक्के रंगों की बजाय गुलाल से होली खेलें।तथा पटाखें से आंखों/अन्य शारिरिक अंगों का बचाव अवश्य करें। आवश्यकता होने पर चिकित्सा परामर्श अवश्य लेवें।