जयपुर में
चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता डी आर मेघवाल से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र चूरू के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हमारी मांग के अनुरूप चूरू संसदीय क्षेत्र में केन्द्रीय सड़़क एवं अवसंरचना निधि-CRIF फंड के तहत्त विभिन्न सड़कों एवं रोड़ ओवरब्रिज के प्रस्ताव केन्द्र सरकार को शीघ्र भिजवायें। सांसद कस्वां ने कहा कि चूरू संसदीय क्षेत्र में सी आर आई एफ फंड के अंतर्गत देईदास से हरियाणा बॉर्डर, भादरा से हरियाणा बॉर्डर वाया गांधी बड़ी, सरदारशहर से चूरू, रतनगढ़ से चूरू आदि सड़कों तथा चूरू जिला मुख्यालय पर पूनियां कॉलोनी के पास सादुलपुर मार्ग पर, सादुलपुर में सांखू फाटक झुंझुनू मार्ग पर, सरदारशहर से श्री डूंगरगढ़ स्टेट हाइवे_06 पर, नोहर में हनुमानगढ़ जाने वाले वाले मार्ग पर, गोगामेड़ी में नोहर-भादरा मार्ग पर, पड़िहारा-तालछापर सैक्शन किशनगढ़-हनुमानगढ़ मेगा हाइवे एवं सुजानगढ़-डेगाना सैक्शन सीकर नोखा स्टेट हाइवे-20 पर रोड़ ओवर ब्रिज निर्माण हेतु हमने प्रस्ताव तैयार करके आपको दिया है, उस प्रस्ताव को अतिशीघ्र केन्द्र सरकार तक भिजवायें ताकि इन कार्यों को स्वीकृति दिलवाकर विकास कार्यों को गति प्रदान की जा सके।