मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर राज्य में हो रहे
चूरू, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर राज्य में हो रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल अंतर्गत जिला स्तरीय मुकाबले 29 सितंबर से शुरू होंगे। इस तीन दिवसीय आयोजन का आरंभ रिजर्व पुलिस लाइन मैदान से 29 सितंबर को सवेरे 9 बजे समारोहपूर्वक किया जाएगा। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशन में जिला स्तरीय मुकाबलों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरीराम चौहान ने बताया कि जिला स्तरीय खेलों में 7 ब्लॉक की 69 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें 772 खिलाड़ी शामिल होंगे। पुलिस लाइन मैदान में हॉकी, जिला स्टेडियम में खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, मनोरंजन क्लब में शूटिंग वॉलीबॉल तथा खारिया में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि नोडल ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के साथ-साथ विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारी आयोजन की तैयारियों में लगे हुए हैं।