मिशन तहसील 392 के तहत
चूरू, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेरणा से विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार मिशन तहसील 392 के तहत जिले में 14 से 16 अक्टूबर तक प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर शिविर का आयोजन किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम ने बताया कि इस दौरान विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा की मौजूदगी में विशेष योग्यजनों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 14 अक्टूबर को सवेरे 9.30 बजे सिद्धमुख, दोपहर 1 बजे राजगढ़ तथा शाम 4.30 बजे तारानगर में शिविर का आयोजन होगा। इसी प्रकार 15 अक्टूबर को सवेरे 9.30 बजे सरदारशहर, दोपहर 1 बजे भानीपुरा तथा शाम 4 बजे रतनगढ़ में शिविर होगा। 16 अक्टूबर रविवार को सवेरे 9.30 बजे सुजानगढ़, दोपहर 1 बजे बीदासर तथा शाम 4 बजे चूरू में शिविर आयोजित किए जाएंगे। भानीपुरा का शिविर तहसील कार्यालय में होगा। शेष सभी शिविर संबंधित पंचायत समिति परिसर में आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि नगर निकाय, रसद, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कृषि, माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा, उद्योग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, आर्थिक एवं सांख्यिकी, कौशल, उद्यमिता एवं रोजगार विभाग तथा जोधपुर डिस्कॉम अधिकारियों को शिविर में अपनी योजनाओं से संबंधित जानकारी सहित शिविर में रहने के लिए कहा गया है।