Breaking Liveअपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – झुंझुनू एसपी मृदुल कच्छावा ने अपराधियों पर कसी नकेल

सात अभ्यस्त अपराधियों की खोली हिस्ट्री शीट

तीन पर राज पासा एक्ट के लिए भेजी हुई है जिला कलेक्टर को फाइल, इसमें 6 से 7 और भेजे जाएंगे नाम

झुंझुनू, झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा अपराध एवं अपराधियों पर रोकथाम करने के लिए पूरी तरह से कमर कस चुके हैं जिसके चलते पिछले दिनों हुए बड़े अपराधों के आरोपियों को लगातार गिरफ्तारी की जा रही है वही वर्षो से फरार अपराधी भी अब पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं। इसके साथ ही झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक ने हाल ही में 7 अपराधियों की हिस्ट्री सीट भी खोली है। जिला पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम एवं निगरानी हेतु सात अभ्यस्त अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। जिसमे लोकेश गुर्जर, विकास मीणा, सोनू उर्फ टकला, सुशील उर्फ सेठिया, अनिल पुत्र बलवीर , अंकित कुलहरी, अरविंद उर्फ गब्बर शामिल है। जिला पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि इन अभ्यस्त अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने से संबंधित थाना तथा आम लोगों की भी इन पर निगरानी रहेगी। इसके साथ ही लगातार अपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं और भविष्य में अन्य अभ्यस्त अपराधियों की हिस्ट्रीशीट भी खोली जाएगी। वहीं जिला पुलिस अधीक्षक ने राज पासा एक्ट को लेकर बताया कि जिला कलेक्टर के पास राज पासा से संबंधित तीन लोगों की फाइल भेजी हुई है। जबकि आगामी समय में 6 से 7 लोगों की राज पासा में फाइल और तैयार करके भिजवाई जाएगी। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राज पासा एक्ट में पुलिस को लगता है कि किसी आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति से समाज को खतरा है या फिर शांति खत्म हो सकती है। ऐसे व्यक्तियों को सरकार राजस्थान समाज विरोध क्रियाकलाप अधिनियम के तहत 1 साल तक जेल में बंद करवा सकती है।

Related Articles

Back to top button