पेंशन का वार्षिक सत्यापन 31 दिसंबर तक
चूरू, चूरू उपखंड अधिकारी ने चूरू तहसील के सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारकों से सामाजिक सुरक्षा पेंशन का वार्षिक सत्यापन करवाने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष के माह नवम्बर व दिसम्बर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन का वार्षिक सत्यापन करवाया जाना अनिवार्य है। इसलिये सामाजिक सुरक्षा पेंशनर अपनी पेंशन का वार्षिक सत्यापन 31 दिसंबर तक अपने नजदीकी ग्रामीण क्षेत्र/ शहरी क्षेत्र में संचालित ई-मित्र पर प्लस मशीन के माध्यम से निःशुल्क अथवा निर्धारित न्यूनतम शुल्क पर करवा लें। इसके अतिरिक्त शहरी क्षेत्र के पेंशन धारक उपखण्ड कार्यालय चूरू में एवं ग्रामीण क्षेत्र के पेंशन धारक विकास अधिकारी कार्यालय पंचायत समिति चूरू में स्वयं उपस्थित होकर भी अपनी पेंशन का वार्षिक सत्यापन निः शुल्क करवा सकते हैं। इससे पेंशनरों की पेंशन निर्बाध रूप से जारी रह सकेगी।