विशाल पौष बड़ा कार्यक्रम का आयोजन
दांतारामगढ़ बस स्टैंड पर आयोजित हुआ पौष बड़ा कार्यक्रम
किन्नर चुटकी बाई ने अपने हाथों से भक्तों को बांटा प्रसाद
पौष के माह में दान पुण्य करने का विशेष महत्व – किन्नर चुटकी बाई
दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] पौष मास में क्षेत्र में दान पुण्य करने व पौष बड़ा महोत्सव की धूम देखने को मिल रही है। दांतारामगढ़ में बस स्टैंड पर किन्नर चुटकी बाई द्वारा पौष बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। शनि मंदिर में भगवान शनि महाराज को पौष बड़े का भोग लगाकर किन्नर चुटकी बाई भक्तों को पौष बड़े का प्रसाद वितरित किया। किन्नर चुटकी बाई ने बताया कि पौष के महिने में दान पुण्य करना विशेष महत्व रखता है और वह प्रतिवर्ष पौष बड़ा कार्यक्रम का आयोजन करवाती है। चुटकी बाई ने बताया कि 3 जनवरी को दाता कस्बें के बस स्टैंड पर भी विशाल पौष बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में बस स्टैंड पर आने जाने वाले राहगीरों ने पौष बड़े का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेश चेजारा, दांता गौशाला अध्यक्ष मंगलचंद कुमावत, रामगढ़ गौशाला अध्यक्ष शंकरलाल मोहनपुरिया सहित अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।