दादा बाड़ी में महंगाई राहत कैम्प का किया उद्घाटन, मौके पर ही दिया मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड, लाभार्थियों ने जताया राज्य सरकार का आभार
चूरू, नगरपरिषद सभापति पायल सैनी ने सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित दादा बाड़ी में फीता काटकर राज्य सरकार के महंगाई राहत कैम्प तथा प्रशासन शहरों के संग शिविर का उद्घाटन किया। सभापति सैनी ने कहा कि महंगाई राहत कैम्प में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप प्रत्येक पात्र और वंचित वर्ग के व्यक्ति को लाभ मिलेगा। राज्य सरकार अंतिम छोर के व्यक्ति तक महंगाई राहत कैम्प के माध्यम से राहत पहुंचाने का कार्य कर रही है। राज्य सरकार प्रदेश के गरीब और वंचित वर्ग को अपनी संवेदनशीलता के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए 500 रुपए में गैस सिलेंडर, वृद्ध एवं विशेष योग्यजनों को प्रतिमाह एक हज़ार रुपए पेंशन, फ्री राशन किट, मुख्यमंतर््ी चिरंजीवी योजना में 25 लाख तक के इलाज के साथ 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, शहरी रोजगार गारंटी योजना में 125 दिन का रोजगार सहित प्रतिमाह एक हज़ार यूनिट तक घरेलू बिजली निःशुल्क देने के साथ पशुपालकों को पशुओं के बीमा से लाभान्वित करने के कार्यों से राज्य सरकार की जनता के उद्धार एवं जनकल्याण की प्रतिबद्धता साफ नजर आती है।
सभापति सैनी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि महंगाई राहत कैम्प 30 जून तक चलेंगे। इसलिए हम सभी अहम भागीदारी निभाते हुए अधिक से अधिक जरूरतमंद एवं पात्र लोगों को इसके बारे में जागरूक करेंगे तथा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास करेंगे।
दिव्यांग हेमराज को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड मिला तो चेहरे पर आयी रौनक
कैम्प में आये दिव्यांग हेमराज को मौके पर ही जब सभापति पायल सैनी ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना लाभार्थी के रूप में मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड मिला तो हेमराज के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई और रौनक नजर आई। इसी प्रकार कैम्प में अन्य वृद्ध महिलाओं, पुरुषों एवं उपस्थित जनों ने भी मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्राप्त करते ही अपनी खुशी जाहिर की तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्य सरकार का आभार जताया।