12% आरक्षण की मांग को लेकर सैनी समाज की आयोजित हुई महासभा
नांगल टोल बूथ पर आयोजित हुई सैनी, माली, कुशवाहा, शाक्य, मौर्य समाज की महासभा
आरक्षण समाज का हक, अधिकार के लिए हुई महासभा आयोजित
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] विधानसभा क्षेत्र के नवलगढ़ उदयपुरवाटी सीमा के नांगल टोल बूथ पर फुले आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले महात्मा ज्योतिबा फुले, सावित्रीबाई फुले एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर की फोटो के समक्ष पुष्प अर्पित कर एवं अगरबत्ती जलाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सभा का आयोजन किया। सैनी, माली, शाक्य, कुशवाहा, मौर्य समाज को 12% आरक्षण की मांग को लेकर जिले से आए सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार रखते हुए संबोधित किया। इस दौरान भरतपुर के अरोंदा में चल रहे आरक्षण आंदोलन में शहीद हुए स्वर्गीय मोहन लाल सैनी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश की सरकार से परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं आर्थिक मदद की गुहार लगाई। महासभा में सभी लोगों का कहना है कि हमारी 12% आरक्षण सहित अन्य मांगों पर शासन व प्रशासन समय रहते हुए विचार नहीं किया गया तो आने वाले कुछ ही दिनों में संपूर्ण प्रदेश भर में चक्का जाम करने की चेतावनी दी। आरक्षण हमारा हक है, इसे हम लेकर रहेंगे। हमारा अनशन आगे भी जारी रहेगा यहां से कुछ लोग बसों के द्वारा भरतपुर के अरोंदा गांव में चल रहे आंदोलन के लिए रवाना हुए। आंदोलन के दौरान जो भी जनहानि होगी उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। महासभा एवं विरोध प्रदर्शन के दौरान आरक्षण संघर्ष समिति संयोजक किशोर सैनी, नगर पालिका चेयरमैन एडवोकेट रामनिवास सैनी, राष्ट्रीय सैनी सभा झुंझुनू जिला अध्यक्ष अजय सैनी, राष्ट्रीय सैनी सभा संरक्षक जगदीश प्रसाद सैनी, कांवट सरपंच मीना सैनी, एनएसयूआई अध्यक्ष अशोक सैनी, राष्ट्रीय सैनी सभा जिला महासचिव संजय सैनी, चिड़ावा सैनी समाज अध्यक्ष राजेश सैनी, राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष जेपी सैनी, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन मावंडिया, जिला मंत्री रामस्वरूप सैनी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व पौंख सरपंच मूलचंद सैनी, पूर्व प्रधान भगवानाराम सैनी, सीकर भाजपा नेता पवन सैनी, पूर्व सरपंच भुदरमल सैनी, कॉमरेड गौरी शंकर सैनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष गीदाराम सैनी, बाघोली सरपंच जतन किशोर सैनी, एडवोकेट श्रवण कुमार सैनी, बजावा पूर्व सरपंच बुधराम सैनी, बड़ागांव सरपंच राजेंद्र सैनी, नवलगढ़ पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र सैनी, सरपंच प्रतिनिधि किशोर सैनी, पार्षद श्यामा राम सैनी, पार्षद दिनेश सैनी, पार्षद अजय तसीड़, पार्षद प्रतिनिधि राकेश जमालपुरिया, छापोली सरपंच प्रतिनिधि रामलाल सैनी, बागोरा सरपंच प्रतिनिधि रमेश सैनी, सैनी नगर सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार सैनी, ढाका की ढाणी सरपंच प्रमोद कुमार, रवि सैनी, डॉ. विनोद सैनी, शीशराम, रामधन कटारिया, प्रमोद सैनी, ताराचंद सैनी, दिनेश सैनी, समदर सैनी, जोधपुरा से भोमाराम सैनी, योगेंद्र सैनी, द्वारका प्रसाद सैनी, कमल सैनी, राम प्रताप सैनी, मस्ताराम सैनी, धनाराम सैनी, विकास सैनी, हर्षा राम सैनी सहित हजारों सैनी समाज के पदाधिकारी एवं अन्य लोग मौजूद थे।