टक्कर के बाद टैम्पो पलटने से उसमें सवार दो युवक घायल
घायलों को गंभीर हालत में लेकर आए रतनगढ़ अस्पताल
प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने किया हायर सेंटर रैफर
मेगा हाइवे पर रतनगढ़ के गांव लोहा के पास की है घटना
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] मेगा हाइवे पर सुजानगढ़ से रतनगढ़ की तरफ आ रहे एक लोडिंग टैम्पो को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। घटना के बाद टैम्पो हाइवे पर पलटी खा गया तथा उसमें सवार दो युवक घायल हो गए। घायलों को रतनगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया। सूचना पर रतनगढ़ पुलिस जिला अस्पताल पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। मामले के अनुसार रतनगढ़ के वार्ड संख्या 29 निवासी 35 वर्षीय सत्यनारायण उर्फ बबलू दर्जी साउंड सिस्टम का काम करता है। वह अपने साथ रिणी कुआ निवासी 33 वर्षीय द्वारकाप्रसाद सारस्वत के साथ सुजानगढ़ में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में साउंड सिस्टम का काम करके बीती रात रतनगढ़ वापिस लौट रहा था। मेगा हाइवे पर गांव लोहा के पास टैम्पो को अज्ञात ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद टैम्पो हाइवे पर पलटी खा गया, जिससे उसमें सवार सत्यनारायण व द्वारकाप्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रतनगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना पर एएसआई सुरेश कुमार जिला अस्पताल पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। हादसे के बाद जिला अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई।