ललिता देवी व्यास एवम् सखियों ने मनाई लड्डू गोपाल की 25 वीं पिकनिक
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] लड्डू गोपाल का 25 वाँ वनभोज कार्यक्रम स्थानीय तापड़िया मंदिर के पास लक्ष्मीनारायण ललिता देवी व्यास के आवास पर गुरूवार शाम पिकनिक की रजत जयंती के रूप में भक्ति भाव पूर्वक मनाया गया । श्रावण मास में आयोजित इस विशेष धार्मिक आयोजन में 125 लड्डूगोपालों ने वनभोज कर पिकनिक का आनन्द लिया गया । आयोजन में आने वाली महिलाएं अपने- अपने लड्डू गोपाल को साथ लेकर आई , जब छोटे – बड़े सारे लड्डू गोपाल पहुंच गए तो विधिवत कार्यक्रम प्रारंभ हुआ , विशेष रूप से बनवाए गए भव्य तरण – ताल में गंगा जल , केसर व इत्र से तैयार सुगंधित जल में सभी गोपालों ने खूब डुबकियां लगाई । लड्डू गोपाल की आराधिका ललितादेवी व्यास द्वारा प्रति वर्ष आयोजित कार्यक्रम को लेकर सत्संगप्रेमी महिलाओं में बड़ा उत्साह रहता है । पूर्व पार्षद राहुल व्यास ने बताया कि ब्रह्मानंद सिखवाल , सरस्वती देवी सिखवाल एवम् पूर्व पालिकाध्यक्ष संतोष कुमार इंदौरिया द्वारा लड्डू गोपालों का पूजन किया गया ।
इस अवसर पर कुलदीप व्यास द्वारा प्रस्तुत ” नान्हो सो कान्हो , पिकनिक पे आयो है….. ” तथा ” पिकनिक को प्रोग्राम कान्हो भाग्यो भाग्यो आयो है …..” तथा किरण शर्मा के भजन ” लड्डू गोपाल मेरा लड्डू गोपाल …..” एवं छोटू राजस्थानी द्वारा प्रस्तुत ” सांवरी सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया …..” जैसे भजनों पर उपस्थित मातृ शक्ति ने तालियाँ बजाते हुये सुर में सुर मिलाये । आयोजक व्यास परिवार के कुणाल व्यास ने बताया कि स्वीमिंगपूल में स्नान के पश्चात लड्डूगोपालों का अभिषेक पं. पंकज आत्रेय द्वारा करवाया गया , अभिषेक के पश्चात सभी लड्डूगोपालों को नवीन वस्त्राभूषण पहनाकर आसन पर विराजित किया गया और छप्पनभोग की झांकी सजाई गई । छ घंटे से अधिक चले इस कार्यक्रम में भजनगायकों द्वारा प्रस्तुत धमाल एवम् ” झूला झूलो रे कन्हाई जरा होले होले ” और ” किसने सजाया तुमको मोहन …..” जैसे भावपूर्ण भजनों पर आनन्दित मातृशक्ति ने जमकर नृत्य करते हुये पुष्प वर्षा भी की ।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा , पूर्व पालिकाध्यक्ष लीटू कल्पना कांत , पार्षद राजेंद्र बबेरवाल , रतनगढ़ नागरिक परिषद सूरत के अध्यक्ष शुभकरण बैद , मारवाड़ी सम्मेलन मुंबई के कार्यकारिणी सदस्य घनश्याम शर्मा ,पार्षद शशि कुमार गौड़ , मनोज जोशी , श्याम पारीक , एड कमलकांत शर्मा , एड देवेंद्र चोटिया , डा लालचंद सुथार , डा टी डी हर्ष , रेवंतराम मूंड , धनराज इंदौरिया , रघुनंदन धरेंद्र , प्रह्लाद पारीक सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे । महेश व्यास , प्रदीप व्यास , संदीप व्यास , रमेश , नवीन , प्रवीण , अनिल , ज्योत्सना ओझा , मोनिका , सुमन , काव्यांशी , प्रियांशी , लक्ष्य , सक्षम , दिव्यांशी सहित समस्त परिवारजनों ने लड्डू गोपालों को उपहार भेंट कर विदा किया । इस अवसर पर सरला चौधरी , मीना सीमार , देवकी चौधरी आदि ने ललिता देवी व्यास का सॉल एवम् स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया । रुचिका पारीक , आभा शर्मा , सविता कंदोई , पुष्पा वर्मा , विनीता , मोनू भाटी , राजेश्वरी व्यास , सुनीता सिखवाल , अरुणा सिखवाल , कविता नायर , संगीता जोशी , ललिता भरतिया , मधु सिंधी , मंजू सोनी , उषा मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कृष्ण आराधिकाएँ उपस्थित थी ।