झुंझुनूताजा खबर

मानोता जाटान संघर्ष समिति की धन्यवाद बैठक, समस्याओं पर हुआ मंथन

संघर्ष समिति करेगी धन्यवाद यात्रा

जसरापुर, आज नीमकाथाना से हटाओ झुंझुंनू में मिलाओ संघर्ष समिति ग्राम पंचायत मानोता जाटान की धन्यवाद बैठक पूर्व सरपंच अमरसिंह झाझङिया की अध्यक्षता में पंचायत भवन में संपन्न हुई। बैठक को संघर्ष समिति उतर पश्चिमी क्षेत्र खेतङी के अध्यक्ष कामरेड रामचंद्र कुलहरि, सचिव कामरेड रविन्द्र पायल,सत्यवीर सिंह ढाका, अमर सिंह पूर्व सरपंच, चंदगीराम ठेकेदार, गुलझारी खान हनुमान पायल,सुमेर सिंह, बृजलाल ढाका,इंद्राज सिंह, मान सिंह ताखर,ओमप्रकाश ढाका,रविन्द्र कुमार, जलदीप पायलआदि ने संबोधित किया। बैठक में प्रस्ताव पारित कर ग्राम पंचायत मानोता जाटान के दोनों ग्रामों मानोता जाटान व ढाणी बाढान के ग्रामीणों को धन्यवाद दिया कि क्षेत्र में सबसे पहले ढाणी बाढान के ग्रामीणों ने सती मंदिर में 24 मार्च को विरोध सभा कर नीमकाथाना की बजाय झुंझुंनू में रखने के लिए संघर्ष का एलान किया तथा “नीमकाथाना से है दूरी, झुंझुंनू है जरूरी” का नारा दिया । चोथे दिन 27 मार्च को ग्राम ढाणी बाढान व ग्राम मानोता जाटान के सैंकङों लोगों ने मानोता जाटान के आई टी सेंटर में ग्राम सभा का आयोजन कर प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार से ग्राम पंचायत को नीमकाथाना की बजाय झुंझुंनू में ही रखने की मांग की तथा चारावास की बङी विरोध सभा व झुंझुंनू के महाधरने में ग्राम ढाणी बाढान व मानोता जाटान के सैंकङों लोगों ने भागिदारी कर आंदोलन को गति दी । बैठक में इस बात पर खुशी जाहिर की कि पहले गिरदावर सर्किल 10 किलोमीटर जसरापुर था अब चार किलोमीटर लोयल हो गया । जिला मुख्यालय नीमकाथाना की बजाय झुंझुंनू 70 किलोमीटर की बजाय 30 किलोमीटर रह गया । संघर्ष समिति ने तहसील गुढागोङजी ढाणी बाढान से 33 किलोमीटर व मानोता जाटान से 30 किलोमीटर होने की वजह से भविष्य में नजदीक तहसील चिङावा या सिंघाना जोङने के लिए संघर्ष करने का निर्णय किया तथा पुलिस थाना सुलताना व सिविल कोर्ट चिङावा से जोङने के लिए संघर्ष करने के लिए जल्दि ही रूपरेखा बनाने की घोषणा की । बैठक में संघर्ष समिति अध्यक्ष कामरेड रामचंद्र कुलहरि ने बताया कि संघर्ष की एक ओर जीत हासिल करने के बाद हर ग्राम में धन्यवाद यात्रा निकाली जावेगी ।

Related Articles

Back to top button