झुंझुनूं, राजकीय बीडीके जिला अस्पताल के मनोचिकित्सक डाॅ पी एल भालोठिया को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए जयपुर के स्वास्थ्य निदेशालय में होने वाले स्वाधीनता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा। डाॅ भालोठिया को मानसिक स्वास्थ्य की बेहतरी एवं जागरुकता बढाने के लिए उनके द्वारा दिये गए योगदान के लिए यह सम्मान मिल रहा है। किसान परिवार में जन्मे डाॅ भालोठिया झुंझुनूं जिले की भालोठिया की ढाणी के मूल निवासी हैं। इन्होंने अपनी एमबीबीएस एवं एम.डी. जयपुर के एस. एम. एस. मेडिकल कॉलेज से पूर्ण की है। तथा एस.एम.एस. अस्पताल जयपुर में मनोरोग विशेषज्ञ के रूप में अपनी सेवाएं देने के पश्चात वर्तमान में डॉ. भालोठिया राजकीय बीडीके जिला अस्पताल में मनोरोग विशेषज्ञ के तौर पर पदस्थापित हैं। ये राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विभागों मे उपलब्ध करवाई जा रही मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े हुए हैं। राज्य स्तरीय सम्मान के रुप में मिली उपलब्धि पर इनका कहना है कि इस तरह के सम्मान के बाद मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों को और अधिक जिम्मेदारी से करने की प्रेरणा मिलेगी।