14 वर्षीय आयुष वर्मा की करंट लगने से हुई मौत
झुंझुनू जिले के पिलानी कस्बे की है घटना
झुंझुनू, झुंझुनू जिले के पिलानी कस्बे से बड़ी दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है। जिसमे एक घर का इकलौता चिराग बुझ गया। पिलानी के वार्ड नंबर 5 चननिया चौक के 14 वर्षीय बच्चे आयुष वर्मा की करंट लगने से मौत हो गई। घटना कल शाम की है, आयुष अपने दोस्तों रौनक नदीम अंकुश के साथ अक्सर पढ़ाई करने और साथ-साथ खेलने उनके घर जाता था। कल आयुष रोनक के घर गया हुआ था उसकी छत से महज एक से डेढ़ फुट की दूरी पर ही हाई टेंशन लाइन गुजर रही थी जिसकी चपेट में आने से आयुष ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। नदीम भी करंट की चपेट में आया था लेकिन उसे झटका ही लगा जिससे वह दूर जाकर गिर गया घटना के बाद बच्चे चिल्लाए तो आसपास के लोगों ने बच्चों को संभाला। घटना के दिन घर पर कोई नहीं था बच्चे अकेले ही थे। इस दिल दहला देने वाली घटना से शहर के लोगों का बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ भारी आक्रोश है। सुभाष वर्मा के दो बच्चे हैं जिसमें छोटा आयुष, उससे 1 साल बड़ी बहन है। पिता सुभाष वर्मा बाजार में ही एक किराने की दुकान पर काम करके अपना घर चलाते हैं। बेटे की मौत की खबर सुनकर पिता बेशुद्ध है मां का रो रो कर बुरा हाल है लेकिन यह पीड़ा बिजली विभाग नहीं समझेगा उनके लिए यह महज दुर्घटना मात्र है। सवाल खड़ा होता है कि क्या बिजली विभाग की जिम्मेदारी सिर्फ लोगों की वीसीआर भरना या लोगों के कनेक्शन काटना ही है या दुर्घटना के संभावित मामले पर उनका संजीदा होना भी है।